Alert! अगले दो दिन SBI ब्रांच और ATM से पैसा निकालने में होगी दिक्कत, हड़ताल के चलते बैंकों का कामकाज होगा प्रभावित
(Photo Credit : Twitter)

Bharat Bandh, Bank Strike: देश में 28-29 मार्च को भारत बंद का आह्वान किया गया है, जिसकी वजह से बैंकों का कामकाज भी प्रभावित होगा. अगर आपको इस सोमवार और मंगलवार बैंक संबंधित कोई काम है और आप ब्रांच जाने का प्लान कर रहे हैं तो आपको परेशानी हो सकती है. बैंकों में हड़ताल (Bank band) के चलते कामकाज बंद रहेंगे. यह हड़ताल प्राइवेटाइजेशन (Bank privatization) के विरोध में किया जा रहा है. Bank Holidays in April: अप्रैल में 15 दिन बंद रहेंगे बैंक, यहां देखें बैंक हॉलिडे की पूरी लिस्ट

SBI ने अपने ग्राहकों को बताया है कि बैंक के कई कर्मचारी यूनियन भी इस बंद में शामिल हैं, जिसकी वजह से ग्राहकों को भी दिक्कत हो सकती है।. इसके साथ ही ATM की सर्विस भी ठप पड़ सकती है. SBI ने बताया कि, "भारत बंद को देखते हुए हमने वो तमाम कोशिशें की हैं ताकि ब्रांच में काम सही ढंग से हो सके और ग्राहकों को किसी तरह की समस्या ना आए, लेकिन इसके बावजूद आशंका है कि कामकाज पर कुछ हद तक प्रभावित हो सकता है."

एसबीआई ने कहा कि भारतीय बैंक संघ (IBA) ने उसे सूचित किया है कि अखिल भारतीय बैंक कर्मचारी संघ (AIBEA), बैंक कर्मचारी संघ (BEFI) और अखिल भारतीय बैंक अधिकारी संघ (AIBOA) ने अपने निर्णय देशव्यापी हड़ताल पर जाओ के बारे में नोटिस जारी किया है. बैंक ने कहा कि वह हड़ताल के कारण संभावित नुकसान का आकलन नहीं कर सकता है.

इसलिए है बैंकों में हड़ताल

सरकारी बैंकों के निजीकरण की योजना और  बैंकिंग लॉ अमेंडमेंट बिल 2021 के खिलाफ बैंकों के कर्मचारी हड़ताल कर रहे हैं. पिछले साल यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस के तहत बैंक यूनियनों ने सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों के प्रस्तावित निजीकरण के खिलाफ देशव्यापी हड़ताल की घोषणा की थी.

यह हड़ताल देश के अलग-अलग हिस्सों में की जाएगी. इसमें बैंकिंग के अलावा अन्य सरकारी कंपनियों जैसे कोयला, स्टील, तेल, दूरसंचार, डाक, आयकर, इंश्योरेंस, रेलवे, रक्षा क्षेत्रों के सरकारी कर्मचारी भी शामिल होंगे.