Saif Ali Khan Attack Case: बांग्लादेशी मोहम्मद शरीफुल इस्लाम शहजाद ने सैफ अली खान पर किया हमला! नाम बदलकर रखा विजय दास

15 जनवरी की रात सैफ अली खान पर उनके घर में हमला हुआ, जिसमें आरोपी मोहम्मद शरीफुल इस्लाम शहजाद को पुलिस ने गिरफ्तार किया. आरोपी बांग्लादेशी मूल का है और उसने चोरी के इरादे से सैफ के घर में घुसकर उन पर चाकू से हमला किया.

Saif Ali Khan Attack Case: 15 जनवरी की रात सैफ अली खान पर हुए हमले में अब एक बड़ा खुलासा हुआ है. मुंबई पुलिस ने रविवार सुबह प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि सैफ अली खान पर हमला करने वाला आरोपी बांग्लादेशी नागरिक है. आरोपी की पहचान मोहम्मद शरीफुल इस्लाम शहजाद के रूप में हुई है, जो करीब 5-6 महीने पहले मुंबई आया था और एक हाउस कीपिंग एजेंसी में काम कर रहा था. पुलिस ने आरोपी को ठाणे से गिरफ्तार कर लिया और उसके खिलाफ पासपोर्ट एक्ट की धाराओं में केस दर्ज किया है.

डीसीपी दीक्षित गेदाम ने बताया कि आरोपी के पास भारत का कोई वैध दस्तावेज नहीं था. शुरुआती जांच के बाद यह सामने आया है कि आरोपी का इरादा केवल चोरी करने का था, लेकिन सैफ अली खान के सामने आ जाने पर उसने अभिनेता पर चाकू से हमला कर दिया. इस हमले में सैफ अली खान को गंभीर चोटें आईं, जिनमें एक चोट रीढ़ की हड्डी के पास थी. उन्हें लीलावती अस्पताल में भर्ती किया गया था, जहां इमरजेंसी सर्जरी के बाद उनकी हालत स्थिर हो गई है. डॉक्टरों के मुताबिक, सैफ अब 'खतरे से बाहर' हैं और उन्हें 20 जनवरी तक अस्पताल से छुट्टी मिल सकती है.

आरोपी ने पूछताछ में बताया कि उसे नहीं पता था कि वह सैफ अली खान के घर में घुस रहा है और उसका केवल चोरी करने का इरादा था. पुलिस अब यह जानने की कोशिश कर रही है कि आरोपी ने भारत में अवैध प्रवेश कैसे किया और उसके पूर्व आपराधिक रिकॉर्ड की जांच भी की जा रही है.

Share Now

\