
लखनऊ, 5 जून : बेंगलुरु भगदड़ मामले में सियासत तेज हो गई है. भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव भाटिया ने मांग की है कि मुख्यमंत्री सिद्धारमैया, डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार को तत्काल प्रभाव से इस्तीफा देना चाहिए. दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज होना चाहिए और गिरफ्तार किया जाए.
गुरुवार को समाचार एजेंसी आईएएनएस से बातचीत के दौरान भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि मैं भाजपा और अपनी ओर से उन सभी परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करना चाहता हूं जिन्होंने अपने प्रियजनों को बेंगलुरु भगदड़ में को खो दिया है. यह कहना गलत नहीं होगा कि एक तरफ जहां शोक मनाया जा रहा था, वहीं, डिप्टी सीएम डी.के. शिवकुमार जश्न मना रहे थे. यह असंवेदनहीनता की पराकाष्ठा है. जो लोग एकत्रित नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए जिम्मेदार थे, वे पीआर और फोटो खिंचवाने में व्यस्त थे. अगर हम इसे आपराधिक लापरवाही कहें तो गलत नहीं होगा. जब सीएम सिद्धारमैया से 11 लोगों की मौत के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने जवाब दिया कि उन्हें नहीं पता था कि इतनी बड़ी भीड़ इकट्ठा होगी. यह भी पढ़ें : DJ की तेज आवाज से आया हार्ट अटैक! 15 साल की पिंकी की तड़प-तड़प कर हुई मौत, पिता से कागज मांगता रहा अस्पताल
उन्होंने कहा कि यह स्पष्ट करता है कि कांग्रेस की प्राथमिकता पीआर प्रचार पर थी. दुखद बात यह है कि जब यह सूचना उपमुख्यमंत्री को मिली कि हमारे नागरिकों की जान चली गई, फिर भी जश्न का कार्यक्रम रोका नहीं गया. वह फोटो खींचवाते रहे, जश्न मनाते रहे. हर अपराध की सजा होती है. इस अपराध की भी सजा होनी चाहिए.
बता दें कि इस घटना को लेकर भाजपा-कांग्रेस एक दूसरे के आमने सामने हैं. भाजपा जहां प्रदेश की सरकार पर हमलावर हो रही है तो वहीं, कांग्रेस का कहना है कि ऐसे समय में भी भाजपा को राजनीति ही सूझ रही है. हालांकि, कुछ कांग्रेसी नेताओं ने पूरे मामले की सख्ती से जांच कराने की मांग की है. जिससे भविष्य में इस तरह की दोबारा घटना न हो. आईपीएल के इतिहास में पहली बार ट्रॉफी जीतने वाली आरसीबी के सम्मान में बेंगलुरु में सम्मान समारोह आयोजित किया गया था.