बेंगलुरु नगर निगम के प्रमुख एन. मंजुनाथ प्रसाद पाए गए कोरोना पॉजिटिव, अस्पताल में हुए क्वारंटाइन

बेंगलुरु नगर निगम के प्रमुख एन. मंजुनाथ प्रसाद कोरोनावायरस पॉजिटिव पाए गए हैं. उन्हें एक निजी अस्पताल में क्वारंटाइन किया गया है. एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी. बृहत बेंगलुरु महानगर पालिक के प्रवक्ता एन. सुरेश ने आईएएनएस को बताया, प्रसाद ने मंगलवार को कोविड जांच करवाई.

डॉक्टर/कोरोना (Photo Credits: Twitter)

बेंगलुरु, 24 दिसंबर: बेंगलुरु नगर निगम (Bengaluru Municipal Corporation) के प्रमुख एन. मंजुनाथ प्रसाद (N. Manjunath Prasad) कोरोनावायरस पॉजिटिव पाए गए हैं. उन्हें एक निजी अस्पताल में क्वारंटाइन किया गया है. एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी. बृहत बेंगलुरु महानगर पालिक (Bruhat Bengaluru Mahanagara Palike) के प्रवक्ता एन. सुरेश ने आईएएनएस को बताया, प्रसाद ने मंगलवार को कोविड जांच करवाई. रिपोर्ट पॉजिटिव आई. बुखार और संबंधित लक्षणों की शिकायत के बाद उन्हें मल्लिगे अस्पताल में भर्ती कराया गया है .

वरिष्ठ आईएएस अधिकारी प्रसाद ने पिछले दिनों उनके संपर्क में आए सभी लोगों से जांच करवाने और खुद को अलग-थलग करने का अनुरोध किया है. उन्होंने रविवार को एक कार्यक्रम में कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा और बीबीएमपी प्रशासक गौरव गुप्ता व सोमवार को बजट बैठक में कुछ नागरिक अधिकारियों से मुलाकात की थी.

यह भी पढ़ें: Coronavirus Cases: ब्रिटेन से तेलंगाना लौटे 1200 यात्रियों को कराना होगा मेडिकल टेस्ट, ट्रेसिंग और ट्रीटमेंट मेथड का किया जाएगा उपयोग

बता दें कि ब्रिटेन और कुछ अन्य देशों में कोरोनावायरस के एक नए रूप के प्रभाव के बाद पूरी तरह से सतर्क हैं. वायरस को फैलने से रोकने के लिए ट्रेसिंग, टेस्टिंग और ट्रीटमेंट मेथड को नियोजित करने का फैसला लिया गया है.

Share Now

Tags

Bengaluru Municipal Corporation Bruhat Bengaluru Mahanagara Palike Coronavirus Coronavirus Death in India Coronavirus Impact Coronavirus in india Coronavirus lockdown Coronavirus Outbreak Coronavirus Pandemic Coronavirus Scare COVID 19 covid-19 Global Epidemic COVID-19 In India COVID-19 Scare Fight Against Coronavirus live breaking news headlines Lockdown Novel N. Manjunath Prasad Social Distancing अस्पताल एन. मंजुनाथ प्रसाद एन. सुरेश ऑपरेशन शील्ड कन्टेनमेंट जोन कोरोना के खिलाफ जंग कोरोना वायरस कोरोना वायरस का कहर कोरोना वायरस का खौफ कोरोना वायरस का डर कोरोना वायरस महामारी कोरोना वायरस से मौत कोरोना से जंग कोविड-19 कोविड-19 महामारी कोविड-19 वैश्विक महामारी कोविड-19 संक्रमण कोविड-19 से हाहाकार क्वारंटाइन क्वारंटाइन सेंटर नोवेल कोरोना वायरस बृहत बेंगलुरु महानगर पालिक बेंगलुरु नगर निगम भारत में कोरोना वायरस भारत में कोविड-19 लॉकडाउन लॉकडाउन का उल्लंघन सोशल डिस्टेंसिंग हॉटस्पॉट जोन

\