बेंगलुरु नगर निगम के प्रमुख एन. मंजुनाथ प्रसाद पाए गए कोरोना पॉजिटिव, अस्पताल में हुए क्वारंटाइन
बेंगलुरु नगर निगम के प्रमुख एन. मंजुनाथ प्रसाद कोरोनावायरस पॉजिटिव पाए गए हैं. उन्हें एक निजी अस्पताल में क्वारंटाइन किया गया है. एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी. बृहत बेंगलुरु महानगर पालिक के प्रवक्ता एन. सुरेश ने आईएएनएस को बताया, प्रसाद ने मंगलवार को कोविड जांच करवाई.
बेंगलुरु, 24 दिसंबर: बेंगलुरु नगर निगम (Bengaluru Municipal Corporation) के प्रमुख एन. मंजुनाथ प्रसाद (N. Manjunath Prasad) कोरोनावायरस पॉजिटिव पाए गए हैं. उन्हें एक निजी अस्पताल में क्वारंटाइन किया गया है. एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी. बृहत बेंगलुरु महानगर पालिक (Bruhat Bengaluru Mahanagara Palike) के प्रवक्ता एन. सुरेश ने आईएएनएस को बताया, प्रसाद ने मंगलवार को कोविड जांच करवाई. रिपोर्ट पॉजिटिव आई. बुखार और संबंधित लक्षणों की शिकायत के बाद उन्हें मल्लिगे अस्पताल में भर्ती कराया गया है .
वरिष्ठ आईएएस अधिकारी प्रसाद ने पिछले दिनों उनके संपर्क में आए सभी लोगों से जांच करवाने और खुद को अलग-थलग करने का अनुरोध किया है. उन्होंने रविवार को एक कार्यक्रम में कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा और बीबीएमपी प्रशासक गौरव गुप्ता व सोमवार को बजट बैठक में कुछ नागरिक अधिकारियों से मुलाकात की थी.
बता दें कि ब्रिटेन और कुछ अन्य देशों में कोरोनावायरस के एक नए रूप के प्रभाव के बाद पूरी तरह से सतर्क हैं. वायरस को फैलने से रोकने के लिए ट्रेसिंग, टेस्टिंग और ट्रीटमेंट मेथड को नियोजित करने का फैसला लिया गया है.