Dombivali Shocker: लोगों के स्वास्थ के साथ खिलवाड़! विक्रेता ने सड़क पर जमा हुए गंदे पानी से धोएं केले, डोंबिवली का VIDEO आया सामने
Credit-(X,@ThePuneMirror)

ठाणे, महाराष्ट्र:  लोगों के स्वास्थ के साथ खुलेआम खिलवाड़ किया जा रहा है. कभी नाले के गंदे पानी से सब्जियां धोकर बेचीं जा रही है तो कभी फलों को गंदे पानी से धोया जा रहा है. ऐसा ही एक एक वीडियो मुंबई से सटे डोंबिवली से सामने आया है. जिसको देखने के बाद लोगों ने काफी नाराजगी जाहिर की है. वीडियो में देख सकते है कि एक ठेले पर केले रखे हुए और दो लोग सड़क पर जमा गंदे पानी से उसे धोकर ठेलें पर बेचने के लिए रख रहे है. इस वीडियो के सोशल मीडिया पर वायरल होते ही बवाल मच गया. ये मामला डोंबिवली वेस्ट का बताया जा रहा है. बता दें की इससे पहले भी गंदे पानी से या फिर गटर के पानी सब्जियों को धोने के कई वीडियो सामने आ चुके है.

इस वीडियो को सोशल मीडिया X पर @ThePuneMirror नाम के हैंडल से शेयर किया गया है. ये भी पढ़े:VIDEO: गटर के गंदे पानी से धो कर सब्जियां बेच रहा था दुकानदार! वायरल वीडियो देख लोगों का फूटा गुस्सा

गंदे पानी से धोएं केले

सड़क के पानी से केले धोने का वीडियो हुआ वायरल

बताया जा रहा है कि ये घटना डोंबिवली शहर वेस्ट स्थित गोकुल बंगला क्षेत्र का बताया जा रहा है, जिसे देखकर लोग हैरान और नाराज हैं.इस पूरे मामले का खुलासा ठाकरे गुट के विभाग प्रमुख राजेंद्र सावंत द्वारा किया गया. उन्होंने बताया कि जब उन्होंने गंदे पानी में केले धोते देखा, तो मोबाइल से वीडियो रिकॉर्ड कर लिया. जब उन्होंने फलों की सफाई को लेकर विक्रेता से सवाल किया तो उसने गुस्से में जवाब देते हुए कहा,'मेरा नुकसान तुम भरोगे क्या?

बीमारियों को निमंत्रण देते फल विक्रेता

गंदे पानी में धोकर बेचे जाने वाले फलों से जनता के स्वास्थ्य को गंभीर खतरा हो सकता है.यह न केवल स्वच्छता के मानकों का उल्लंघन है बल्कि बीमारियों को खुलेआम न्योता देने जैसा है. डोंबिवली जैसे घनी आबादी वाले इलाके में इस तरह की लापरवाही से फूड पॉइजनिंग और संक्रमण फैलने का खतरा बढ़ जाता है.

लोगों ने की कार्रवाई की मांग

वीडियो वायरल होने के बाद स्थानीय लोगों में आक्रोश है. सोशल मीडिया पर भी लोग प्रशासन की लापरवाही पर सवाल उठा रहे हैं. नागरिकों की ओर से मांग की जा रही है कि इस तरह की लापरवाही करने वाले विक्रेता पर तुरंत कड़ी कार्रवाई की जाए ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाएं दोहराई न जा सकें.