नई दिल्ली:- शौर्य चक्र विजेता बलविंदर सिंह की हत्या इसी साल अक्टूबर महीने में पंजाब में की हत्या की गई थी. हत्या की इस घटना से चारोतरफ सनसनी फैल गया था. वहीं, बलविंदर सिंह की हत्या को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है. रिपोर्ट के मुताबिक बलविंदर की हत्या कॉन्ट्रैक्ट कीलिंग के जरिए हुई. हत्यारों को इसके लिए 10 लाख रुपये की सुपारी दी गई थी. इस हत्या को अंजाम देते वाले शूटरों को डेढ़ लाख रुपये देने की बात तय हुई थी. बता दें कि इससे पहले दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने शकरपुर क्षेत्र में एक मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया था.
पुलिस ने कहा था कि इनमें से 2 लोग शौर्य चक्र विजेता बलविंदर सिंह संधू की हत्या के मामले में भी कथित रूप से शामिल थे. संधू को पंजाब में आतंकवाद से लड़ने के लिए सम्मानित किया गया था. गिरफ्तार किए गए लोगों के समूहों का अभी पता नहीं लगाया जा सका है. इनकी पहचान कश्मीर के शब्बीर अहमद, अयूब पठान, रियाज राथर और पंजाब के गुरजीत सिंह और सुखदीप सिंह के रूप में हुई है. पंजाब के इन दोनों पर आरोप है कि वे संधू की हत्या में शामिल थे.
गौरतलब हो कि बलविंदर सिंह भिखीविंड की अज्ञात हमलावारों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. घटना राज्य के तरण तारण जिले में घटी थी. बलविंदर को उनके होमटॉउन भिखीविंड में सुबह 7 बजे प्वांइट ब्लैंक रेंज से गोली मारी गई थी. उन्हें पांच गोली मारी गई थी. यह स्थान तरण तारण शहर से 35 किलोमीटर दूर है, जहां 80 और 90 के दशक में आतंकवाद चरम पर था. उन्हें 1993 में शौर्य चक्र से सम्मानित किया गया था.













QuickLY