Balrampur Gangrape Case: हाथरस के बाद बलरामपुर पहुंचे अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी और ADG प्रशांत कुमार, गैंगरेप पीड़िता के परिवार को दिलाया न्याय का भरोसा
अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी के साथ उत्तर प्रदेश के एडीजी लॉ ऐंड ऑर्डर प्रशांत कुमार भी साथ में थे. पीड़िता के घर पहुंचने के बाद दोनों अधिकारियों ने पीड़िता परिवार से पूरी घटना को लेकर बात की हैं. मुलाक़ात के बाद दोनों अधिकारियों ने पीड़िता परिवार को कड़ी से कड़ी सजा दिलवाने को लेकर भरोषा दिया. ये दोनों अधिकारी सीएम योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर दोनों अधिकारी गैंसड़ी कोतवाली आए हैं.
लखनऊ: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के हाथरस गैंगरेप के बाद बलरामपुर (Balrampur ) के गैंसड़ी में एक 22 साल की छात्रा के साथ 29 सितंबर को गैंगरेप हुआ था. जिसे परिवार वाले अस्पताल ले कर जा रही रहे थे कि रास्ते में मौत हो गई थी. पीड़िता के मौत के बाद परिवार वालों ने इसकी शिकायत पुलिस स्टेशन में की. शिकायत के बाद पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इस बीच हाथरस घटना को लेकर उत्तर प्रदेश के अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी कल पीड़िता परिवार से मिलने गए थे. वहीं आज बलरामपुर में पीड़िता के परिवार से मिलने के लिए पहुंचे थे.
अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी (ACS Home Awanish Awasthi) के साथ उत्तर प्रदेश के एडीजी लॉ ऐंड ऑर्डर प्रशांत कुमार (ADG Law & Order Prashant Kumar) भी साथ में थे. पीड़िता के घर पहुंचने के बाद दोनों अधिकारियों ने पीड़िता के परिवार से पूरी घटना को लेकर बात की हैं. मुलाक़ात के बाद दोनों अधिकारियों ने पीड़ित परिवार न्याय का भरोषा दिलाया. ये दोनों अधिकारी सीएम योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर दोनों अधिकारी गैंसड़ी कोतवाली आए हैं. यह भी पढ़े: Gangrape in Balrampur: हाथरस घटना के बाद बलरामपुर में युवती के साथ गैंगरेप, अस्पताल पहुंचने से पहले ही मौत
बता दें कि पीड़िता कॉलेज की छात्र है. पुलिस के अनुसार वह एक निजी फर्म में काम भी करती थी. घटना के दिन जब वह देर शाम जब घर नहीं लौंटी तो परिवार वालों ने कई बार उसे फोन किया. लेकिन संपर्क नहीं हो सका. बाद में युवती बेहोशी की हालत में रिक्शे से घर पहुंची. उसके हाथ पर कैनुअला लगा हुआ था, जिससे लग रहा था कि उसका कहीं इलाज चल रहा था. परिजन उसे तत्काल अस्पताल ले गए लेकिन उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया. परिवार ने आरोप लगाया है कि दुष्कर्म से पहले युवती को कोई घातक इंजेक्शन लगाया गया था.