![Bakrid Mubarak 2020: देश में मनाया जा रहा है ईद-उल-अजहा का त्योहार, पीएम मोदी, राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, राहुल गांधी समेत इन नेताओं ने देशवासियों को दी बकरीद की मुबारकबाद Bakrid Mubarak 2020: देश में मनाया जा रहा है ईद-उल-अजहा का त्योहार, पीएम मोदी, राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, राहुल गांधी समेत इन नेताओं ने देशवासियों को दी बकरीद की मुबारकबाद](https://hist1.latestly.com/wp-content/uploads/2020/08/PM-Kovind-Rahul-380x214.jpg)
Eid-al-Adha Mubarak 2020: आज (1 अगस्त 2020) पूरे देश में बकरीद (Bakrid) यानी ईद-उल-अजहा (Eid-al-Adha) का त्योहार मनाया जा रहा है. कोरोना संकट (Corona Crisis) के बीच बकरीद के इस मुबारक मौके पर दिल्ली के जामा मस्जिद (Jama Masjid) में लोगों ने नमाज अदा की. बकरीद के दिन मुस्लिम समुदाय (Muslim Community) के लोग मस्जिदों में सुबह की नमाज अदा करने के बाद पैगंबर हजरत इब्राहिम की कुर्बानी की याद में बकरों की बलि देते हैं. कुर्बानी के बाद गोश्त को तीन भागों में बांटा जाता है, जिसका पहला हिस्सा परिवार के लिए, दूसरा हिस्सा दोस्तों-रिश्तेदारों के लिए और तीसरा हिस्सा गरीबों-जरूरतमंदों के लिए रखा जाता है. इस दिन बकरों की कुर्बानी दी जाती है, इसलिए इसे कुर्बानी का पर्व (Qurbani Eid) भी कहा जाता है.
रमजान ईद के बाद बकरीद यानी ईद-उल-अजहा मुस्लिमों का दूसरा सबसे बड़ा पर्व माना जाता है. इस मुबारक मौके पर लोग एक-दूसरे से गले मिलकर ईद मुबारक कहते हैं. इस खास अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister), राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (President Ramnath Kovind) और कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) समेत राजनीति के कई दिग्गज नेताओं ने देशवासियों को बकरीद की मुबारकबाद दी है.
प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट कर देशवासियों को बकरीद की मुबारकबाद दी है. उन्होंने लिखा है ईद-उल-अजहा पर बधाई. यह दिन हमें एक न्यायपूर्ण, सामंजस्यपूर्ण और समावेशी समाज बनाने के लिए प्रेरित करता है. भाईचारें और करुणा की भावना को आगे बढ़ाया जा सकता है.
पीएम मोदी ने दी बकरीद की मुबारकबाद
Eid Mubarak!
Greetings on Eid al-Adha. May this day inspire us to create a just, harmonious and inclusive society. May the spirit of brotherhood and compassion be furthered.
— Narendra Modi (@narendramodi) August 1, 2020
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने ट्वीट कर लिखा- ईद मुबारक! ईद-उल-अजहा का त्योहार आपसी भाईचारे और त्याग की भावना का प्रतीक है तथा लोगों को सभी के हितों के लिए काम करने की प्रेरणा देता है. आइए, इस मुबारक मौके पर हम अपनी खुशियों को जरूरतमंद लोगों से साझा करें और कोविड-19 की रोकथाम के लिए सभी दिशा-निर्देशों का पालन करें. यह भी पढ़ें: Bakrid 2020: देश में आज मनाई जा रही है बकरीद, दिल्ली की जामा मस्जिद में अदा की गई ईद-उल-अजहा की नमाज; देखें तस्वीरें
राष्ट्रपति कोविंद ने कहा ईद मुबारक
ईद मुबारक। ईद-उल-जुहा का त्योहार आपसी भाईचारे और त्याग की भावना का प्रतीक है तथा लोगों को सभी के हितों के लिए काम करने की प्रेरणा देता है।
आइए, इस मुबारक मौके पर हम अपनी खुशियों को जरूरतमंद लोगों से साझा करें और कोविड-19 की रोकथाम के लिए सभी दिशा-निर्देशों का पालन करें।
— President of India (@rashtrapatibhvn) August 1, 2020
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने देशवासियों को बकरीद मुबारक कहा है. उन्होंने एक तस्वीर पोस्ट करते हुए ट्वीट कर लिखा है- आप सभी को ईद अल-अजहा मुबारक.
राहुल गांधी ने दी ईद-उल-अजहा की बधाई
आप सभी को ईद अल-अज़हा मुबारक।
Greetings for Eid al-Adha. pic.twitter.com/CWytdhK7H2
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) August 1, 2020
कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी ने भी देशवासियों को ईद-उल-अजहा की मुबारकबाद दी है. उन्होंने ट्वीट कर कहा- ईद के इस मौक पर मैं आप सबकी और मुल्क में अमन, चैन और भाईचारे की तरक्की की दुआ करती हूं.
प्रियंका गांधी ने दी बकरीद की शुभकामनाएं
आप सभी को #ईद_उल_अज़हा की ढेर सारी मुबारकबाद।
Greetings for #EidAlAdha
इस मौके पर मैं आप सबकी और मुल्क में अमन, चैन, भाईचारे और तरक़्की की दुआ करती हूँ।
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) August 1, 2020
केंद्रीय अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने ईद-उल-अजहा की सभी देशवासियों को बधाई दी है. उन्होंने कहा है कि जिस तरह कोरोना संकट आज पूरी दुनिया के सामने है उसकी वजह से इबादत तो हो रही है, लेकिन हिफाजत के साथ और इस इबादत में जुनून और जज्बे में कोई कमी नहीं है.
मुख्तार अब्बास नकवी ने दी मुबारकबाद
ईद-उल-अज़हा की सभी देशवासियों को बहुत-बहुत शुभकामनाएं। जिस तरह का कोरोना संकट आज पूरी दुनिया के सामने है उसकी वजह से इबादत तो हो रही है लेकिन हिफाजत के साथ और इस इबादत में जुनून और जज़्बे में कमी नहीं है: केंद्रीय अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री मुख्तार अब्बास नक़वी #EidAlAdha https://t.co/zrIjMFb3Oo pic.twitter.com/YTqPciPjRO
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 1, 2020
बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता और पूर्व केंद्रीय मंत्री शाहनवाज हुसैन ने भी बकरीद के मुबारक मौके पर देशवासियों को बधाई दी है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा है- आप सभी को ईद-उल-अजहा मुबारक.
शाहनवाज हुसैन ने दी ईद की मुबारकबाद
आप सभी को ईद-उल-अज़हा मुबारक ।
Eid al-Adha mubarak to you all.#EidMubarak #عيد_مبارك pic.twitter.com/ax7Vj5nYWF
— Syed Shahnawaz Hussain (@ShahnawazBJP) July 31, 2020
गौरतलब है कि इस साल कोरोना महामारी के चलते बकरीद की रौनक थोड़ी फीकी जरूर पड़ गई है, लेकिन लोगों के जोश और उत्साह में कोई कमी नहीं दिखाई दे रही है. बकरीद के मुबारक मौके पर दिल्ली के जामा मस्जिद में लोगों ने ईद-उल-अजहा की नमाज अदा की. इसके अलावा देश के तमाम मस्जिदों में सोशल डिस्टेंसिंग को ध्यान में रखते हुए लोग ईद की नमाज अदा कर रहे हैं और इस पर्व को मना रहे हैं.