नहीं थम रहा पैगंबर मोहम्मद पर की गई अपमानजनक टिप्पणी का विवाद, अब हिंसा के विरोध में बजरंग दल पूरे देश में करेगा प्रदर्शन
विरोध प्रदर्शन (Photo Credits: Twitter)

नई दिल्ली: विश्व हिंदू परिषद (विहिप) ने मंगलवार को घोषणा की कि पैगंबर मोहम्मद के खिलाफ की गई कथित आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर देश के कुछ हिस्सों में हाल ही में हुई हिंसक घटनाओं के विरोध में बजरंग दल (Bajrang Dal) के कार्यकर्ता इस सप्ताह देशव्यापी प्रदर्शन करेंगे. Prophet Row: युवक ने फेसबुक स्टेटस पर लिखा- मैं नुपुर शर्मा का समर्थन करता हूं, महाराष्ट्र में दर्ज हुई FIR

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) से संबद्ध संगठन ने कहा कि उसकी युवा शाखा के कार्यकर्ता बृहस्पतिवार को देशभर के जिला प्रशासन मुख्यालय में ‘‘इस्लामिक जिहादी कट्टरपंथियों द्वारा बढ़ती चरमपंथी घटनाओं’’ के खिलाफ धरना देंगे और राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को एक ज्ञापन सौंपेंगे.

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के पूर्व नेताओं नुपुर शर्मा और नवीन जिंदल द्वारा पैगंबर मोहम्मद के खिलाफ की गई कथित आपत्तिजनक टिप्पणियों के विरोध में 10 जून को दिल्ली की जामा मस्जिद के बाहर प्रदर्शन किए गए थे. इसके अलावा देश के कई हिस्सों में भी प्रदर्शन किए गए थे. विवाद बढ़ने के बाद भाजपा ने दोनों नेताओं को पार्टी से निकाल दिया था.

झारखंड में, प्रदर्शनकारियों को नियंत्रित करने के प्रयास में कुछ पुलिसकर्मी घायल हो गए थे, जबकि जम्मू में अधिकारियों ने कुछ क्षेत्रों में कर्फ्यू लगाया. उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में, प्रदर्शनकारियों ने कथित तौर पर पुलिस पर पथराव किया, जिसके बाद बल को उन पर लाठीचार्ज करना पड़ा और आंसू गैस के गोले दागने पड़े.

विश्व हिंदू परिषद के महासचिव मिलिंद परांडे ने एक बयान में कहा, ‘‘ देश में इस्लामिक जिहादी कट्टरपंथियों द्वारा बढ़ती चरमपंथी घटनाओं के खिलाफ विहिप की युवा शाखा बजरंग दल अब सड़कों पर उतरेगी.’’

उन्होंने कहा, ‘‘ जिहादी कट्टरपंथियों द्वारा हिंदुओं पर लगातार हो रहे हमलों के खिलाफ बजरंग दल के कार्यकर्ता बृहस्पतिवार को सभी जिला मुख्यालयों पर धरना देंगे और राष्ट्रपति को एक ज्ञापन सौंपेंगे.’’

परांडे ने मांग की कि उन मस्जिदों पर कड़ी निगरानी रखी जाए, जहां से भीड़ कथित तौर पर जुमे की नमाज के बाद निकली थी और 10 जून को देश के कुछ हिस्सों में इन्होंने हिंसा की थी.

उन्होंने कहा, ‘‘जिन लोगों ने भीड़ को उकसाया, उन्हें तुरंत गिरफ्तार किया जाना चाहिए और उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए. जिन्हें धमकी दी गई है, उनकी सुरक्षा सुनिश्चित की जानी चाहिए. धमकी देने वालों को गिरफ्तार किया जाए और उनके खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज किया जाए.’’

विश्व हिंदू परिषद (विहिप) की दिल्ली इकाई ने देश के कई हिस्सों में 10 जून को हुई हिंसा के विरोध में शहर के लोगों से मंगलवार को मंदिरों में एकत्र होने और हनुमान चालीसा के सामूहिक पाठ में भाग लेने का सोमवार को आह्वान किया था.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)