ठाणे: महाराष्ट्र (Maharashtra) में पुलिस ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) की निलंबित प्रवक्ता नुपुर शर्मा (Nupur Sharma) के समर्थन में सोशल मीडिया पर एक संदेश पोस्ट करने के लिए सोमवार को एक व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया. पैगंबर मोहम्मद टिप्पणी मामला: नुपुर शर्मा ने भिवंडी पुलिस के समक्ष पेश होने के लिए मांगा समय
एक अधिकारी ने बताया कि शर्मा को पैगंबर मोहम्मद पर कथित अपमानजनक टिप्पणी के सिलसिले में कई मामलों और पुलिस समन का सामना करना पड़ रहा है. भिवंडी कस्बे के नरपोली थाने के एक अधिकारी ने बताया कि रविवार रात लगभग 11.30 बजे एक व्यक्ति ने आरोपी मुकेश चव्हाण (22) द्वारा उसके फेसबुक पेज पर पोस्ट किया गया संदेश देखा और पुलिस में शिकायत दर्ज कराई.
अधिकारी ने शिकायत के हवाले से कहा कि चव्हाण ने अपने ‘फेसबुक स्टेटस’ पर एक संदेश और बीजेपी की निलंबित पदाधिकारी की तस्वीर के साथ ‘‘मैं नुपुर शर्मा का समर्थन करता हूं’’ लिखा था.
Bhiwandi, Maharashtra | FIR registered in Bhiwandi City police station under section 153(A) against a youth who supported suspended BJP leader Nupur Sharma's controversial religious remarks: DCP Yogesh Chawan
— ANI (@ANI) June 13, 2022
उन्होंने बताया कि शिकायत के आधार पर, नरपोली पुलिस ने चव्हाण के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 153 (दंगा भड़काने के इरादे से उकसाना) के तहत मामला दर्ज किया. उन्होंने कहा कि इस संबंध में अब तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है.