पटना, 21 अगस्त : बिहार के पटना जिले के बाढ़ थाना क्षेत्र में बुधवार को एक शौचालय की टंकी में शटरिंग खोलने के दौरान हुए हादसे में चार लोगों की मौत हो गई. संभावना जताई जा रही है कि सभी की मौत दम घुटने के कारण हुई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. पुलिस के मुताबिक, यह हादसा पुराई बाग इलाके की है.
पुराई बाग निवासी अरविंद कुमार के घर में शौचालय का निर्माण कार्य चल रहा था. इसी क्रम में सेप्टिक टैंक में लगे शटरिंग को खोलने में हादसा हो गया. बताया जाता है कि शटरिंग खोलने पहले एक युवक टंकी के अंदर उतरा. जब उसका कुछ देर तक पता नहीं चला तो अन्य तीन लोग भी टंकी के अंदर गए. टंकी में फंसे सभी लोगों को दीवार तोड़कर बाहर निकाला गया. यह भी पढ़ें : Badlapur Adarsh School Case: MVA ने 24 अगस्त को महाराष्ट्र बंद का किया ऐलान, बदलापुर यौन शोषण के खिलाफ करेंगे प्रोटेस्ट
Bihar: Four workers died of suffocation while opening the shuttering of a septic tank in the Barh subdivision of Patna district, allegedly according to locals pic.twitter.com/kvMizA3SU5— IANS (@ians_india) August 21, 2024
स्थानीय लोग सभी को अस्पताल लेकर गए, लेकिन डॉक्टरों ने सभी को मृत घोषित कर दिया. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि सभी मृतक पास के ही गांव के रहने वाले हैं. उनकी पहचान बिट्टू कुमार, पवन कुमार, भूना कुमार और जोगन कुमार के रूप में की गई है. सूचना मिलने के बाद पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंची. पुलिस सभी मृतकों के शवों को अपने कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई कर रही है.