लखनऊ, 21 मार्च : उत्तर प्रदेश के बदायूं में दो मासूम बच्चों की हत्या मामले पर बसपा सुप्रीमो मायावती ने दुख व्यक्त किया. पूर्व सीएम मायावती ने दोषियों के खिलाफ सख़्त कानूनी कार्रवाई की मांग की है.
मायावती ने गुरुवार को अपने एक्स अकाउंट पर लिखा, ''बदायूं में दो भाइयों की निर्मम की गई हत्या की घटना अति-दुःखद व अति-निन्दनीय. दोषियों के खिलाफ सख़्त कानूनी कार्रवाई ज़रूरी है, ताकि ख़ासकर चुनाव के समय में कानून-व्यवस्था का माहौल ना बिगड़े तथा ना ही इसकी आड़ में राजनीति हो.'' ज्ञात हो कि बदायूं की बाबा कॉलोनी में मंगलवार को दो बच्चों की निर्मम हत्या कर दी गई. इसके बाद पुलिस ने मुख्य आरोपी को एनकाउंटर में ढेर कर दिया था. जबकि दूसरा आरोपी फरार है. यह भी पढ़ें : लोकसभा चुनाव 2024: पश्चिमी यूपी की आठ सीटों पर नामांकन शुरू, कौन पड़ेगा भारी
उधर दोहरे हत्याकांड को अंजाम देने के बाद एनकाउंटर में मारे गए साजिद की पत्नी के बारे में खुलासा हुआ है. दावा किया गया था सादिक की पत्नी गर्भवती है और डिलीवरी के लिए अस्पताल में है. लेकिन वह बिल्कुल ठीक है और गर्भवती भी नहीं है. वह बीते 15 दिनों से अपने मायके में रह रही है. साजिद ने खुद उसे ले जाकर अपने ससुराल छोड़ा था. वो अपनी मां मिस्कीन के साथ रही है.
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी ने बताया कि दोनों बच्चों का पोस्टमार्टम करा दिया गया है. एनकाउंटर में मारे गए साजिद का पोस्टमार्टम हो गया है. दूसरे आरोपी जावेद को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस की पांच टीम लगी हैं. पुलिस ने उस पर 25 हजार का इनाम भी घोषित किया है. फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है. इस मामले की जांच की जा रही है. घटना का कारण पूछने पर एसपी ने बताया कि परिजनों की तहरीर के आधार पर फिलहाल जांच हो रही है.