बीजेपी के दिग्गज नेता और मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल गौर का निधन हो गया है. वे 89वर्ष के थे और पिछले काफी समय से बीमार थे. उन्होंने भोपाल के नर्मदा हॉस्पिटल में आज सुबह अंतिम सांस ली. ख़बरों के अनुसार वे पिछले 14 दिनों से नर्मदा अस्पताल में वेंटिलेटर सपोर्ट पर थे.
बता दें कि उनकी तबियत अप्रैल में भी ख़राब हुई थी. और उन्हें भोपाल के ही हॉस्पिटल में भरती कराया गया था. वे तब पूरी तरह ठीक होकर घर लौट गए थे. बहरहाल, केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने उनके निधन पर दुःख जताया है.
मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता बाबूलाल गौर जी का निधन हो गया है ।
प्रभु उनकी आत्मा को शांति दें ।
ॐ शांति ।
— Shandilya Giriraj Singh (@girirajsinghbjp) August 21, 2019
मध्यप्रदेश कांग्रेस की और से भी पूर्व मुख्यमंत्री को श्रधांजलि दी गयी है.
मप्र के पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल ग़ौर का निधन मध्यप्रदेश की राजनीति के लिये अपूरणीय क्षति है। श्री ग़ौर की बेबाक़ी, समझ और सरलता बेमिशाल रही।
कांग्रेस परिवार दिवंगत आत्मा की शांति और परिजनों को यह दुख सहने की शक्ति देने की प्रार्थना करता है।
“विनम्र प्रणाम, नमन और श्रद्धांजलि” pic.twitter.com/PKfjicl8df
— MP Congress (@INCMP) August 21, 2019
बता दें कि बाबूलाल गौर का जन्म 2 जून 1930 को हुआ था. वे 23 अगस्त 2004 से 29 नवंबर 2005 तक मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री थे. उन्होंने वकालत कि पढाई पूरी कि थी.