Bengaluru Horror: बेंगलुरु में B. Pharmacy छात्रा की चाकू गोदकर हत्या, प्रोपोजल ठुकराने पर भड़का Ex-boyfriend; आरोपी की तलाश जारी
Bengaluru murder case (Photo- Pixabay)

Bengaluru Murder Case: बेंगलुरु से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है. यहां Srirampura Railway Station के पास 20 वर्षीय B. Pharmacy छात्रा यामिनी प्रिया की बेरहमी से हत्या कर दी गई. पुलिस के अनुसार, छात्रा के पूर्व प्रेमी विग्नेश पर हत्या का आरोप है. यामिनी प्रिया बनशंकरी के Hosakerehalli College में फर्स्ट ईयर छात्रा थी और श्रीरामपुरा के स्वतंत्रतापाल्य इलाके में रहती थी. बताया जा रहा है कि आरोपी ने यामिनी की गर्दन, चेहरे और शरीर पर कई बार चाकू से वार किया. यह हमला दोपहर 2 बजे से 2:30 बजे के बीच हुआ, पुलिस ने घटना की सूचना दोपहर 2:50 बजे के आसपास दी.

ये भी पढें: बेंगलुरु में हैवानियत, इंजीनियरिंग कॉलेज के कैंपस में 21 साल की छात्रा से रेप, बेशर्म आरोपी ने पूछा- ‘पिल चाहिए क्या?’

प्रपोजल ठुकराने से नाराज था आरोपी

जांच से पता चला है कि यामिनी और विग्नेश पहले बहुत करीब थे, लेकिन कुछ समय से उनके बीच अनबन चल रही थी. लड़की ने आरोपी से दूरी बना ली थी, लेकिन विग्नेश ने बार-बार रिश्ते को फिर से मजबूत करने की कोशिश की. जब यामिनी ने उसके प्रपोजल  को ठुकरा दिया, तो वह कॉलेज और घर के आसपास उसका पीछा करने लगा.

आरोपी के व्यवहार से परेशान होकर, लड़की ने Srirampura Police Station में शिकायत दर्ज कराई थी. पुलिस ने विग्नेश को तलब भी किया और चेतावनी भी दी. इसके बावजूद, उसने यह खौफनाक कदम उठाया.

आरोपी विग्नेश का आपराधिक रिकॉर्ड

पुलिस (Bengaluru Police) अधिकारियों के अनुसार, आरोपी विग्नेश का पहले भी आपराधिक रिकॉर्ड रहा है. COVID-19 महामारी के दौरान, उसे City Market Police ने पुलिस अधिकारी या मार्शल बनकर लोगों से जबरन वसूली करने के आरोप में गिरफ्तार किया था.

फिलहाल, पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है. इलाके में तनाव का माहौल है और परिवार अपनी बेटी के लिए न्याय की मांग कर रहा है.