नई दिल्ली: अयोध्या में राम मंदिर (Ayodhya Ram Mandir) भूमि पूजन के लिए तैयारियां जारी हैं. 5 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यहां पर भूमि पूजन करेंगे. राम मंदिर भूमि पूजन को लेकर देशभर में उत्साह है. इस बीच राम मंदिर आंदोलन में प्रमुख भूमिका निभाने वाली पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती (Uma Bharti) ने ट्वीट कर कहा है कि वो अयोध्या के भूमि पूजन कार्यक्रम में तो आएंगी, लेकिन मंदिर स्थल पर ना रहकर सरयू नदी के तट पर रहेंगी.
सोमवार सुबह उमा भारती ने कई ट्वीट किए, उन्होंने लिखा कि कल जब से मैंने अमित शाह जी और बीजेपी के अन्य नेताओं के कोरोना पॉजिटिव होने का सुना, तभी से अयोध्या में मंदिर के शिलान्यास में उपस्थित लोगों खासकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के लिए चिंतित हूं. इसीलिये मैंने रामजन्मभूमि न्यास के अधिकारियों को सूचना दी है कि शिलान्यास के कार्यक्रम के मुहूर्त पर मैं अयोध्या में सरयू के किनारे पर रहूंगी. यह भी पढ़ें: Ram Mandir Bhoomi Pujan Live Streaming Schedule: डीडी नेशनल और डीडी न्यूज पर देखें अयोध्या में राम मंदिर के भूमिपूजन समारोह की लाइव कवरेज.
उमा भारती का ट्वीट
इसीलिये मैंने रामजन्मभूमि न्यास के अधिकारीओ को सूचना दी है की शिलान्यास के कार्यक्रम के मुहूर्त पर मै अयोध्या में शरयु के किनारे पर रहूँगी ।
— Uma Bharti (@umasribharti) August 3, 2020
पूर्व केंद्रीय मंत्री ने आगे लिखा कि मैं भोपाल से आज रवाना होऊंगी. कल शाम अयोध्या पहुंचने तक मेरी किसी संक्रमित व्यक्ति से मुलाकात हो सकती हैं, ऐसी स्थिति में जहां नरेंद्र मोदी, सैकड़ों लोग उपस्थित होंगे मैं उस स्थान से दूर रहूंगी. ऐसे में पीएम नरेंद्र मोदी और सभी समूह के चले जाने के बाद ही मैं रामलला के दर्शन करूंगी.
उमा भारती ने लिखा कि मैंने रामजन्मभूमि न्यास के अधिकारियों और पीएमओ को जानकारी दे दी है कि पीएम मोदी के शिलान्यास कार्यक्रम के वक्त उपस्थित समूह की सूची से मेरा नाम अलग कर दें. इससे पहले उमा भारती ने अपने एक ट्वीट में लिखा था, "जैसे नदियां समुद्र में समा जाती हैं हम सब नरेंद्र मोदी जी में समा गए हैं उनकी शिलान्यास स्थल पर उपस्थिति ही हम सबकी उपस्थिति है.