श्रीनगर, 20 जनवरी: जम्मू और कश्मीर (Jammu and Kashmir) के अवंतीपोरा एरिया में पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. ANI न्यूज एजेंसी की खबर के अनुसार अवंतीपोरा पुलिस (Awantipora Police) ने लश्कर-ए-तैयबा (Lashkar-e-Taiba) के एक आतंकवादी सहयोगी को गिरफ्तार किया है. पुलिस को गिरफ्तार किए गए व्यक्ति के पास से लश्कर-ए-तैयबा के कुछ सामान उपलब्ध हुए हैं.
बता दें कि इससे पहले बीते शुक्रवार को जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले (Pulwama District) में स्थित त्राल इलाके (Tral Area) में सेना के जवानों को बड़ी कामयाबी हाथ लगी थी. ANI न्यूज एजेंसी की खबर के अनुसार सुरक्षा बलों ने त्राल इलाके के मंडूरा (Mandoora) क्षेत्र में तीन आतंकवादियों को ढेर कर दिया.
Awantipora Police have arrested one terror associate of proscribed outfit Lashkar-e-Taiba. Incriminating materials of LeT recovered from his possession: Jammu and Kashmir Police
— ANI (@ANI) January 30, 2021
बताया जा रहा है कि जवानों को गुप्त सूचनाओं से आतंकवादियों के छिपे होने की खबर मिली थी. इसके पश्चात् जवानों ने एरिया की घेराबंदी की और तलाशी अभियान चलाया. इसी दौरान आतंकियों ने सुरक्षा बलों पर गोलीबारी करनी शुरू कर दी. इसके पश्चात् जवानों ने भी मुंहतोड़ जवाब देते हुए गोलियां चलाई. जवानों द्वारा की गई इस जवाबी कारवाई में तीन आतंकवादी मारे गए.
वहीं इस घटना से पहले जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले में आतंकवादियों द्वारा किए गए ग्रेनेड हमले में चार जवान घायल हो गए थे. प्रवक्ता ने बताया कि घायल जवानों का स्थानीय स्तर पर प्राथमिक उपचार प्रदान करने के बाद श्रीनगर स्थित 92 बेस अस्पताल में आगे के इलाज के लिए भेज दिया गया है.