अगस्ता वेस्टलैंड वीवीआईपी हेलिकॉप्टर डील: ईडी की चार्जशीट से खुलासा AP मतलब अहमद पटेल, FAM मतलब फैमिली
बता दें कि अगस्ता वेस्टलैंड सौदे के सिलसिले में 'RG' वाले व्यक्ति को 2004 से 2016 तक 50 करोड़ रुपए मिले. आरोपपत्र में कहा गया, बजट पत्र के अनुसार, देश भर में वीवीआईपी की सवारी के लिए हेलीकॉप्टरों की खरीद के लिए सौदे को अगस्ता वेस्टलैंड के पक्ष में करने के लिए वायु सेना अधिकारियों, नौकरशाहों और राजनेताओं को तीन करोड़ यूरो का भुगतान किया गया था
प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने अगस्ता वेस्टलैंड वीवीआईपी हेलीकॉप्टर (AgustaWestland helicopter deal) घोटाले मामले में वीवीआईपी हेलीकॉप्टर सौदा मामले में ब्रिटेन के नागरिक क्रिश्चियन मिशेल (Christian Michel) के खिलाफ पूरक आरोपपत्र दाखिल किया. आरोपपत्र में तीन नए नामों को शामिल किया है, जिसमें डेविड सिम्स और मिशेल की कंपनी ग्लोबल सर्विस लिमिटेड और ग्लोबल ट्रेडिंग लिमिटेड शामिल हैं. वहीं मामले में गिरफ्तार कथित बिचौलिये क्रिश्चियन मिशेल ने AP का जिक्र अहमद पटेल के लिए किया है.एजेंसी ने, धन शोधन रोकथाम अधिनियम के तहत दायर अपने पूरक आरोपपत्र में कहा, जब सौदा हो रहा था तब रक्षा अधिकारियों, नौकरशाहों, मीडियाकर्मियों और सत्तारूढ़ पार्टी के महत्वपूर्ण राजनीतिक व्यक्तियों को रिश्वत का एक हिस्सा दिया गया था.
बता दें कि अगस्ता वेस्टलैंड सौदे के सिलसिले में 'RG' वाले व्यक्ति को 2004 से 2016 तक 50 करोड़ रुपए मिले. आरोपपत्र में कहा गया, बजट पत्र के अनुसार, देश भर में वीवीआईपी की सवारी के लिए हेलीकॉप्टरों की खरीद के लिए सौदे को अगस्ता वेस्टलैंड के पक्ष में करने के लिए वायु सेना अधिकारियों, नौकरशाहों और राजनेताओं को तीन करोड़ यूरो का भुगतान किया गया था. चार्जशीट में कहा गया है कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं का इस्तेमाल क्रिश्चेन मिशेल ने तत्कालीन प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह पर दबाव डालने के लिए किया था.
यह है पूरा मामला
भारत ने 1 जनवरी 2014 को फिनमेक्के निका की ब्रिटिश सहायक कंपनी अगस्ता वेस्टलैंड से लिए जाने वाले 12 एवी-101 वीवीआईपी हेलीकॉप्टर के कांट्रेक्ट को रद्द कर दिया था. भारत ने यह कदम मामले में संविदात्मक दायित्वों के कथित उल्लंघन और 423 करोड़ रुपये घूस देने के आरोप की वजह से उठाया था. सीबीआई ने इससे पहले 12 मार्च 2013 को एफआईआर दर्ज की थी, जिसमें 2004 से 2007 तक आईएएफ प्रमुख रहे एस.पी.त्यागी और अन्य पर अगस्ता वेस्टलैंड को कांट्रेक्ट दिलवाने के लिए घूस लेने का आरोप लगाया गया था.
यह भी पढ़ें:- राहुल गांधी का पीएम मोदी पर बड़ा हमला, कहा- सरकार बनी तो राफेल डील की होगी जांच, चौकीदार जेल में होगा
सीबीआई के मुताबिक, त्यागी ने करार के बिंदुओं में बदलाव के लिए कथित रूप से बिचौलियों और कई देशों में स्थित कंपनियों के एक नेटवर्क के माध्यम से अगस्ता वेस्टलैंड से करोड़ों रुपये रिश्वत लिए थे. हेलिकॉप्टरों की उड़ान क्षमता मूल रूप से प्रस्तावित 6,000 मीटर से घटा कर 4,500 मीटर कर दी गई और केबिन की ऊंचाई घटाकर 1.8 मीटर कर दी गई थी. ये दोनों बदलाव कथित रूप से सौदे को अगस्ता वेस्टलैंड के पक्ष में करने के लिए किए गए थे, जिसने राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और अन्य वीवीआईपी को ढोने के लिए आईएएफ के कंम्यूनिकेशंन स्क्वाड्रन के लिए 12 हेलिकॉप्टरों की आपूर्ति का ठेका हासिल कर लिया था.
सीबीआई जांच से पता चला था कि हैश्के, गेरोसा और मिशेल ने त्यागी बंधुओं को कई भुगतान किए थे. एजेंसी ने वर्ष 2004 से 2007 तक आईएएफ प्रमुख रहे त्यागी, उनके चचेरे भाई और खेतान को पिछले साल दिसंबर में गिरफ्तार कर लिया था. जो अब जमानत पर हैं. ( भाषा इनपुट )