VIDEO: पहले अंदर घुसा और फिर कर्मचारियों की आंखो पर मारा मिर्ची स्प्रे, लोग पीछे दौड़ने पर भागा, भोपाल के पिपलानी में बैंक लुटने की कोशिश नाकाम
मध्य प्रदेश के भोपाल में एक बैंक लुटने की कोशिश की गई है. पिपलानी इलाके में एक युवक बैंक में पहुंचता है और कर्मचारियों की आंखो पर स्प्रे मारता है और इसके बाद जब लोग उसके पीछे भागते है तो वह भाग जाता है.
भोपाल, मध्य प्रदेश: मध्य प्रदेश के भोपाल में एक बैंक लुटने की कोशिश की गई है. पिपलानी इलाके में एक युवक बैंक में पहुंचता है और कर्मचारियों की आंखो पर मिर्ची स्प्रे मारता है और इसके बाद जब लोग उसके पीछे भागते है तो वह भाग जाता है. हालांकि पुलिस ने इस आरोपी को कुछ ही घंटों में गिरफ्तार कर लिया. पुलिस की जानकारी के मुताबिक़ आरोपी युवक ऑनलाइन गेम में करीब 2 लाख रूपए हार चूका था. जिसके कारण उसने बैंक को लुटने का प्लान बनाया था. लेकिन उसका ये प्लान पूरा नहीं हो पाया. इस घटना का वीडियो सीसीटीवी में कैद हो गया है.
वीडियो में देख सकते है की बैंक का दरवाजा खोलने के बाद युवक अंदर आता है और बैंक में बैठे दो लोगों पर मिर्ची स्प्रे मारता है, इसके बाद जब वह देखता है की बैंक से और भी कर्मचारी उसको पकड़ने के लिए आ रहे है तो वह दरवाजा खोलकर भाग खड़ा होता है. आरोपी का नाम संजय कुमार बताया जा रहा है.इस वीडियो को सोशल मीडिया एक्स पर @psamachar1 नाम के हैंडल से शेयर किया गया है. ये भी पढ़े:RTO constable Saurabh Sharma: भोपाल में पूर्व कांस्टेबल सौरभ शर्मा के ठिकानों पर ED रेड
भोपाल में बैंक लुटने की कोशिश
ऑनलाइन गेम में हारा था लाखों रूपए
जानकारी के मुताबिक़ युवक ऑनलाइन गेम में करीब 2 लाख रूपए हार चूका था. जिसके बाद उसने बैंक को लुटने का प्लान बनाया. पिपलानी के भरत नगर स्थित धनलक्ष्मी बैंक में घुसकर उसने इसको लुटने की कोशिश की. उसने मुंह पर मास्क और हेलमेट पहना हुआ था. बैंक में घुसते ही उसने दो लोगों पर स्प्रे मारा और कर्मचारियों के दौड़ने पर वहां से भाग खड़ा हुआ.
आरोपी पहले अकाउंट खुलवाने के नाम पर आया था बैंक
बताया जा रहा है की आरोपी पहले बैंक अकाउंट खुलवाने के बहाने से पहले रेकी करने के लिए आया था. जब पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया उसने ये बात बताई. बताया जा रहा है की आरोपी ऑनलाइन गेम में पैसे हार गया था. जिसके बाद उसने बैंक को लुटने का प्लान बनाया था. पुलिस के मुताबिक़ आरोपी ने कई बैंकों में रेकी की थी. बैंक कर्मियों के मुताबिक़ युवक पहले अकाउंट खोलने के लिए बैंक आया हुआ था. उसने अकाउंट खोलने के लिए रेंट अग्रीमेंट की कॉपी दी थी. लेकिन जब बैंक कर्मचारियों ने उससे मास्क और उतारने के लिए कहा, तो उसने मना कर दिया, जिसके बाद उसका अकाउंट नहीं खोला गया. इसके बाद शाम को युवक हेलमेट और मास्क लगाकर बैंक में घुसा और डकैती की कोशिश की. इस घटना में पुलिस आगे की जांच कर रही है.