Attack on Bharat Jodo Nyay Yatra: असम में 'भारत जोड़ो न्याय यात्रा' के काफिले में शामिल वाहनों पर हमला, वीडियो आया सामने, खड़गे ने की निंदा
Mallikarjun Kharge, Rahul Gandhi Photo Credits: Twitter

Attack on Bharat Jodo Nyay Yatra: असम में 'भारत जोड़ो न्याय यात्रा' के काफिले में शामिल वाहनों पर शुक्रवार हमला हुआ. जिस हमले का वीडियो सामने आया है. जिस वीडियो में देखा जा सकता है कि भारत जोड़ो न्याय यात्रा के पोस्टर फाड़े जा रहे हैं. कांग्रेस का आरोप है कि असम के लखीमपुर से जन भारत जोड़ो न्याय यात्रा गुजर रही थी. उसी समय काफिले की गाड़ियों पर हमला होने के साथ ही पोस्टर-बैनर फाड़े और गाड़ियों में तोड़फोड़ की.

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Kharge) ने एक्स पर पोस्ट कर हमले की निंदा की है.  खड़े ने लिखा,“हम असम के लखीमपुर में बीजेपी के गुंडों द्वारा भारत जोडो न्याय यात्रा के वाहनों पर हुए शर्मनाक हमले और कांग्रेस पार्टी के बैनर-पोस्टर फाड़ने की कड़ी निंदा करते हैं.” उन्होंने कहा, “पिछले 10 वर्षों में, बीजेपी ने देश के लोगों को संविधान द्वारा मिले हर अधिकार और न्याय को कुचलने और ध्वस्त करने का प्रयास किया है. यह भी पढ़े: Bharat Jodo Nyay Yatra: यात्रा को लेकर असम की तरह इतनी दिक्कतें कहीं नहीं हुईं : कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश

Vidoe:

वहीं आगे खरगे ने लिखा.  यह उनकी आवाज को दबाना चाहती है. कांग्रेस पार्टी असम में बीजेपी सरकार द्वारा अपनाए गए हमले और धमकी की इस रणनीति से डरने वाली नहीं है, जो इसके लिए जिम्मेदार है। कांग्रेस पार्टी इन बीजेपी के चमचों के खिलाफ उचित कानूनी कार्रवाई करेगी.