Jammu and Kashmir Terror Attack: जम्मू-कश्मीर के पुंछ और राजौरी जिलों में आतंकवादियों द्वारा सेना के पांच जवानों की हत्या के बाद गुरुवार को शुरू किया गया व्यापक तलाशी अभियान शुक्रवार को भी जारी रहा. रक्षा सूत्रों ने बताया कि जिस स्थान पर आतंकवादियों ने सेना के वाहन पर हमला किया था, उसके आसपास और बाहर एक बड़े इलाके में आतंकवादियों को पकड़ने के लिए तलाशी ली जा रही है.
सूत्रों ने कहा, ऑपरेशन अभी भी जारी है. आतंकवादियों ने गुरुवार को राजौरी जिले में भीमबेर गली और पुंछ के बीच अपराह्न् लगभग 3 बजे सेना के एक वाहन पर हमला किया. उन्होंने वाहन पर ग्रेनेड हमला किया, जिसके परिणामस्वरूप वाहन में आग लग गई.
Video:
J&K | Bomb Disposal Squad and Special Operations Group (SOG) of police at the spot at Bhimber Gali in Poonch where five soldiers lost their lives in a terror attack yesterday.
(Visuals deferred by unspecified time) pic.twitter.com/8GRcspjYQN
— ANI (@ANI) April 21, 2023
शहीद हुए काउंटर इंसर्जेंसी राष्ट्रीय राइफल्स के पांच जवानों की पहचान हवलदार मनदीप सिंह, सिपाही हरकिशन सिंह, लांस नायक कुलवंत सिंह, सिपाही सेवक सिंह निवासी पंजाब और लांस नायक देबाशीष निवा