Delhi Cabinet Reshuffle: दिल्ली की मंत्री आतिशी की बढ़ी जिम्मेदारियां, सीएम केजरीवाल ने सौंपा ये नया विभाग

दिल्ली के उपराज्यपाल वी के सक्सेना ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से विचार विमर्श कर जन संपर्क विभाग का प्रभार कैबिनेट मंत्री आतिशी को सौंपा है. अधिकारियों ने गुरुवार को यह जानकारी दी.

Delhi Minister Atishi (Photo Credit: ANI/File Image)

नई दिल्ली, एक जून: दिल्ली के उपराज्यपाल वी के सक्सेना ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से विचार विमर्श कर जन संपर्क विभाग का प्रभार कैबिनेट मंत्री आतिशी को सौंपा है. अधिकारियों ने गुरुवार को यह जानकारी दी. सामान्य प्रशासन विभाग (जीएडी) द्वारा जारी एक अधिसूचना में कहा गया है, ‘‘जीएनसीटीडी (काम का आवंटन) नियम 1993 के नियम तीन के तहत प्रदत्त शक्तियों के अनुसार उपराज्यपाल ने मुख्यमंत्री से विचार विमर्श कर जनसंपर्क विभाग का प्रभार आतिशी मार्लेना को आवंटित किया है. उनके पास और विभागों का भी प्रभार है.’’ Delhi Metro WhatsApp Ticket Service: अब व्हाट्सएप से बुक करें दिल्ली मेट्रो का टिकट, ये है आसान तरीका. 

इसमें यह भी कहा गया है कि यह कदम राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली सरकार (संशोधन) अध्यादेश 2023 के अधीन है. आतिशी के पास बिजली, शिक्षा, कला, संस्कृति और , पर्यटन, उच्च शिक्षा, प्रशिक्षण और तकनीकी शिक्षा का भी प्रभार है. अब उन्हें सौंपे गए विभागों की संख्या नौ हो जाएगी.

दिल्ली सरकार में आतिशी को जनसंपर्क विभाग देने के अलावा कोई और बदलाव नहीं किया गया है. यानी बाकि सब कुछ पुराने मंत्रिमंडल की तरह है. आतिशी के पास पहले 8 विभाग थे अब ये बढ़कर 9 हो गए हैं.

सीएम अरविंद केजरीवाल के मंत्रिमंडल में इस समय कुल मिलाकर 6 मंत्री हैं जिनमें गोपाल राय, इमरान हुसैन, कैलाश गहलोत, राज कुमार आनंद,  सौरभ भारद्वाज और आतिशी शामिल हैं. आतिशी दिल्ली सरकार के मंत्री मंडल में शामिल इकलौती महिला मंत्री हैं.

Share Now

\