राजस्थान में एक और दर्दनाक सड़क हादसा, बीकानेर में बरातियों पर चढ़ा ट्रैक्टर- 3 की मौत
राजस्थान के बूंदी जिले के बाद बीकानेर में भी एक दर्दनाक सड़क हादसा होने की खबर है. बताया जा रहा है कि बीकानेर में बुधवार शाम को बरातियों की भीड़ में एक अनियंत्रित ट्रैक्टर घुस गया.
जयपुर: राजस्थान (Rajasthan) के बूंदी जिले के बाद बीकानेर (Bikaner) में भी एक दर्दनाक सड़क हादसा (Road Accident) होने की खबर है. बताया जा रहा है कि बीकानेर में बुधवार शाम को बरातियों की भीड़ में एक अनियंत्रित ट्रैक्टर घुस गया. जिसकी चपेट में आने से तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि तीन घायल हो गए. फिलहाल सभी घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
न्यूज़ एजेंसी एएनआई के मुताबिक बीकानेर में आज एक सड़क दुर्घटना में तीन लोगों की जान चली गई और तीन घायल हो गए. घटना की सूचना मिलते हु मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. खबर लिखे जाने तक ट्रैक्टर चालक फरार बताया जा रहा है. इलाके में तनाव का माहौल है. राजस्थान: बूंदी में दर्दनाक हादसा, बारातियों से भरी बस नदी में गिरी
कुछ मीडिया रिपोर्ट्स का अनुसार, यह हादसा जैसलमेर रोड पर पुगल फांटे के करीब हुआ है. यहां पैदल चल रहे बरातियों पर अनियंत्रित ट्रैक्टर चढ़ गया. जिससे तीन लोगों की जान चली गई. घटना में तीन महिलाओं की मौत की पुष्टि हुई है. जबकि मृतकों की संख्या बढ़ने का अंदेशा जताया जा रहा है. उधर घटना के बाद गुस्साए स्थानीय लोगों ने हाइवे को जाम कर दिया, लेकिन पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को संभाला और हाइवे पर यातायात शुरू करवाया.
उल्लेखनीय है कि सूबे के बूंदी जिले में आज सुबह बरातियों को ले जा रही एक प्राइवेट बस मेज नदी में गिर गई. जिससे 25 लोगों की मौत हो गई और चार अन्य घायल हो गए. मृतकों में 11 पुरुष, 10 महिलाएं और चार बच्चे शामिल हैं. यह दुर्घटना बूंदी में कोटा-दौसा राजमार्ग पर सुबह 9 बजे के आसपास हुई.
इस हादसे में बचे लोगों का कहना है कि बस के पुल को पार करने के दौरान चालक ने बस पर नियंत्रण खो दिया, जिससे यह हादसा हुआ. पुलिस अधिकारी ने कहा कि बस कोटा से सवाई माधोपुर को जा रही थी, जब पपडी गांव के निकट पुल से गुजरने के दौरान यह बेकाबू हो गई और पुल पर रेलिंग नहीं होने से नदी में गिर गई. (एजेंसी इनपुट के साथ)