Assembly Election 2023 Voting Live: अमित शाह व जेपी नड्डा ने मिजोरम और छत्तीसगढ़ की जनता से की मतदान की अपील

मिजोरम में राज्य की सभी 40 विधान सीटों पर आज वोट डाले जा रहे हैं, वहीं छत्तीसगढ़ में पहले चरण के मतदान के तहत राज्य की 20 सीटों पर आज वोटिंग हो रही है. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने दोनों राज्यों के मतदाताओं से भारी तादाद में वोट करने की अपील की है.

(Photo Credit : Twitter)

नई दिल्ली,7 नवंबर : मिजोरम में राज्य की सभी 40 विधान सीटों पर आज वोट डाले जा रहे हैं, वहीं छत्तीसगढ़ में पहले चरण के मतदान के तहत राज्य की 20 सीटों पर आज वोटिंग हो रही है. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने दोनों राज्यों के मतदाताओं से भारी तादाद में वोट करने की अपील की है.

अमित शाह ने छत्तीसगढ़ के वोटरों से सुनहरे भविष्य के लिए वोट करने की अपील करते हुए एक्स पर पोस्ट कर कहा," छत्तीसगढ़ के प्रथम चरण के सभी मतदाताओं से अपील करता हूं कि प्रदेश से भ्रष्टाचार और घोटालों के शासन को समाप्त कर जनजातीय समाज, किसानों, गरीबों और युवाओं के कल्याण के प्रति समर्पित सरकार चुनने के लिए अधिक से अधिक संख्या में मतदान करें. आपका एक बहुमूल्य वोट छत्तीसगढ़ के सुनहरे भविष्य का निर्माण करेगा. " शाह ने मिजोरम के वोटरों से भी बड़ी संख्या में वोट करने का आग्रह करते हुए एक्स पर पोस्ट कर कहा, " मैं मिजोरम में अपनी बहनों और भाइयों, विशेषकर युवाओं से आग्रह करता हूं कि वे बाहर आएं और बड़ी संख्या में मतदान करें. प्रत्येक वोट एक विकसित और समृद्ध मिजोरम की नींव रखेगा. " यह भी पढ़ें : Chhattisgarh Election Voting Live: मल्लिकार्जुन खरगे, राहुल गांधी ने छत्तीसगढ़ के मतदाताओं से कांग्रेस पर भरोसा बरकरार रखने की अपील की

भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने छत्तीसगढ़ के लोगों से बड़े पैमाने पर वोट करने का आग्रह करते हुए एक्स पर पोस्ट कर कहा, "आज छत्तीसगढ़ में प्रथम चरण का मतदान है. मैं समस्त मतदाताओं से अत्यधिक संख्या में मतदान करने की अपील करता हूं. आपका प्रत्येक मत प्रदेश में शांति, प्रगति और सुशासन की स्थापना कर यहां जन-जन के उत्कर्ष का नया सवेरा लाएगा. ‘पहले मतदान, फिर जलपान’. "

मिजोरम के वोटरों से अधिक से अधिक संख्या में मतदान करने की अपील करते हुए नड्डा ने एक्स पर पोस्ट कर कहा," मिजोरम के लोगों, विशेषकर युवाओं से आग्रह करता हूं कि वे आज अधिक से अधिक संख्या में मतदान करें और लोकतंत्र के इस उत्सव का हिस्सा बनें. आपका एक वोट राज्य के भविष्य को आकार देने की ताकत रखता है. मैं आप सभी से ऐसी सरकार चुनने की अपील करता हूं, जो मिजोरम के सर्वांगीण और समावेशी विकास को प्राथमिकता दे. "

Share Now

\