गुवाहाटी: असम पुलिस ने मंगलवार को एक कॉल सेंटर गिरोह का भंडाफोड़ किया और अमेरिका में बड़ी संख्या में लोगों को ठगने के आरोप में नौ महिलाओं समेत 37 लोगों को गिरफ्तार किया. पुलिस ने बताया कि गुवाहाटी में किराये की संपत्ति से चल रहे एवेनीर कॉल सेंटर के कार्यालय से करीब सात लाख अमेरिकी नागरिकों का डेटाबेस जब्त कर लिया. यह कॉल सेंटर हर महीने 50 लाख रुपये का मुनाफा कमा रहा था.
असम अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (सीआईडी) एल आर बिश्नोई ने यहां पत्रकारों से कहा कि अमेरिकी नागरिकों को ठगने के बाद उनसे लिया गया धन अमेरिकी सरजमीं से गुवाहाटी तक ‘‘हवाला नेटवर्क’’ के जरिए आया.
यह भी पढ़ें: इंफाल में दो बम धमाका, असम के तीन जवानों सहित चार लोग हुए घायल
उन्होंने कहा, ‘‘हम 15 दिनों से इस पर काम कर रहे थे. गत रात करीब 40 सीआईडी अधिकारियों ने परिसर पर छापा मारा और पूरे नेटवर्क के मुख्य सरगना समेत 37 लोगों को पकड़ा लेकिन एक भाग गया.’’ बिश्नोई ने बताया कि गिरफ्तार लोग असम, मेघालय, त्रिपुरा, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, गुजरात, नगालैंड और दिल्ली के हैं.