Assam-Mizoram Dispute: असम-मिजोरम सीमा विवाद इतना बढ़ गया है कि केंद्रीय गृह मंत्रालय (Home Ministry Of India) को दखल देना पड़ गया. इस सीमा विवाद (Assam-Mizoram Border Dispute) के बीच केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Home Minister Amit Shah) ने भी इस मामले में असम के मुख्यमंत्री हेमंत बिस्वा सरमा (Assam CM Himanta Biswa Sarma) और मिजोरम के मुख्यमंत्री जोरमथंगा (Mizoram CM Zoramthanga) से बातचीत कर सीमा विवाद को जल्द सुलझाने को कहा है. वहीं न्यूज एजेंसी एएनआई के ट्विट के मुताबिक, अमित शाह के दखल के बाद दोनों मुख्यमंत्रियों ने इस मुद्दे को सुलझाने और शांति बनाए रखने पर सहमति जताई है. दोनों राज्यों की पुलिस बल विवादित क्षेत्र से अब वापस लौट रही है.
बता दें कि सोमवार को असम और मिजोरम के बीच जारी सीमा विवाद के बीच हिंसा भड़क उठी थी. यहां पत्थरबाजी की भी खबरें समाने आई थी. जिसके बाद मिजोरम के मुख्यमंत्री जोरामथंगा ने गृह मंत्री अमित शाह से मदद मांगी थी. मिजोरम के मुख्यमंत्री जोरामथंगा ने घटना का वीडियो शेयर करते हुए गृहमंत्री अमित शाह को ट्वीटर पर मेंशन कर मदद मांगी थी.
Union Home Minister Amit Shah spoke to the Chief Ministers of Assam & Mizoram & asked them to resolve the border issue. Both the Chief Ministers have agreed to resolve the issue&maintain peace. Police forces from both states have returned from disputed site: Sources
(File pic) pic.twitter.com/Su1wR26ijT
— ANI (@ANI) July 26, 2021
वहीं असम मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने ट्वीट कर कहा था कि, 'माननीय जोरमथंगा जी, कोलासिब (मिजोरम) के एसपी ने हमसे कहा है कि जब तक हम अपनी पोस्ट से पीछे नहीं हट जाते तब तक उनके नागरिक सुनेंगे नहीं और हिंसा नहीं रोकेंगे. ऐसे हालात में सरकार कैसे चला सकते हैं?' इसके बाद उन्होंने अमित शाह और प्रधानमंत्री कार्यालय को टैग करते हुए लिखा है, 'आशा है कि आप जल्द से जल्द दखल देंगे.'
Honble @ZoramthangaCM ji , Kolasib ( Mizoram) SP is asking us to withdraw from our post until then their civilians won't listen nor stop violence. How can we run government in such circumstances? Hope you will intervene at earliest @AmitShah @PMOIndia pic.twitter.com/72CWWiJGf3
— Himanta Biswa Sarma (@himantabiswa) July 26, 2021
विवाद का कारण क्या
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दोनों राज्यों के बीच पिछले कुछ समय से सीमा विवाद चल रहा है लेकिन ये विवाद तब भड़क गया जब जब असम पुलिस ने अपनी जमीन पर 'कथित तौर पर अतिक्रमण हटाने के लिए अभियान शुरू किया'. खबर ये भी है कि बीती 10 जुलाई को जब असम सरकार की टीम जब घटना स्थल पर गई तो वहां मौजूद उपद्रवियों ने उन पर आईईडी से हमला कर दिया था. इसमें असम सरकार के 10 राज्य कर्मियों के घायल होने की बात सामने आई थी.