Assam-Mizoram Dispute: असम-मिजोरम सीमा विवाद में गृह मंत्रालय का दखल, ट्विटर पर भिड़े दोनों राज्यों के मुख्यमंत्रियों को अमित शाह ने यूं कराया शांत!
अमित शाह (Photo Credits: PTI)

Assam-Mizoram Dispute: असम-मिजोरम सीमा विवाद इतना बढ़ गया है कि केंद्रीय गृह मंत्रालय (Home Ministry Of India) को दखल देना पड़ गया. इस सीमा विवाद (Assam-Mizoram Border Dispute) के बीच केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Home Minister Amit Shah) ने भी इस मामले में असम के मुख्यमंत्री हेमंत बिस्वा सरमा (Assam CM Himanta Biswa Sarma) और मिजोरम के मुख्यमंत्री जोरमथंगा (Mizoram CM Zoramthanga) से बातचीत कर सीमा विवाद को जल्द सुलझाने को कहा है. वहीं न्यूज एजेंसी एएनआई के ट्विट के मुताबिक, अमित शाह के दखल के बाद दोनों मुख्यमंत्रियों ने इस मुद्दे को सुलझाने और शांति बनाए रखने पर सहमति जताई है. दोनों राज्यों की पुलिस बल विवादित क्षेत्र से अब वापस लौट रही है.

बता दें कि सोमवार को असम और मिजोरम के बीच जारी सीमा विवाद के बीच हिंसा भड़क उठी थी. यहां पत्थरबाजी की भी खबरें समाने आई थी. जिसके बाद मिजोरम के मुख्यमंत्री जोरामथंगा ने  गृह मंत्री अमित शाह से मदद मांगी थी. मिजोरम के मुख्यमंत्री जोरामथंगा ने घटना का वीडियो शेयर करते हुए गृहमंत्री अमित शाह को ट्वीटर पर मेंशन कर मदद मांगी थी.

 Assam-Mizoram Dispute: असम और मिजोरम पुलिस आमने-सामने, झड़प मारपीट और पथराव भी हुआ, दोनों राज्यों के मुख्यमंत्री भी ट्वीटर पर भिड़े, जानें मामला

वहीं असम मुख्यमंत्री हिमंता बिस्‍वा सरमा ने ट्वीट कर कहा था कि, 'माननीय जोरमथंगा जी, कोलासिब (मिजोरम) के एसपी ने हमसे कहा है कि जब तक हम अपनी पोस्ट से पीछे नहीं हट जाते तब तक उनके नागरिक सुनेंगे नहीं और हिंसा नहीं रोकेंगे. ऐसे हालात में सरकार कैसे चला सकते हैं?' इसके बाद उन्‍होंने अमित शाह और प्रधानमंत्री कार्यालय को टैग करते हुए लिखा है, 'आशा है कि आप जल्‍द से जल्‍द दखल देंगे.'

विवाद का कारण क्या

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दोनों राज्यों के बीच पिछले कुछ समय से सीमा विवाद चल रहा है लेकिन ये विवाद तब भड़क गया जब जब असम पुलिस ने अपनी जमीन पर 'कथित तौर पर अतिक्रमण हटाने के लिए अभियान शुरू किया'. खबर ये भी है कि बीती 10 जुलाई को जब असम सरकार की टीम जब घटना स्थल पर गई तो वहां मौजूद उपद्रवियों ने उन पर आईईडी से हमला कर दिया था. इसमें असम सरकार के 10 राज्य कर्मियों के घायल होने की बात सामने आई थी.