गुवाहाटी, 3 दिसंबर : मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा (Himanta Biswa Sarma) ने रविवार को कहा है कि असम सरकार ने राज्य के मेधावी छात्रों (स्टूडेंट्स) को स्कूटर और साइकिल उपलब्ध कराने के लिए इस साल 425 करोड़ रुपये का निवेश किया है.
सीएम हिमंत बिस्वा सरमा ने अपने एक्स पर लिखा, ''इस साल असम सरकार ने 4.15 लाख मेधावी स्टूडेंट्स को स्कूटर और साइकिल देने के लिए 425 करोड़ रुपये का निवेश किया है." सीएम ने कहा, "पिछले हफ्ते, मेरे कैबिनेट सहयोगियों ने राज्य भर में सफल हायर सेकेंडरी स्टूडेंट्स को 35,770 स्कूटी वितरित कीं." यह भी पढ़ें : All About Revanth Reddy: जानें कौंन है प्रदेश अध्यक्ष रेवंत रेड्डी, जिसने तेलंगाना में कांग्रेस को दिलाई फतह, मुख्यमंत्री रेस में बताए जा रहे हैं सबसे आगे
असम सरकार असमिया भाषा के प्रसिद्ध साहित्यकार के नाम पर बनिकांता काकती पुरस्कार के तहत मेधावी स्टूडेंट्स को स्कूटर दे रही है. एक अधिकारी के अनुसार, 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाओं में 75 प्रतिशत से अधिक अंक पाने वाले पुरुष छात्रों और 60 प्रतिशत या उससे अधिक अंक पाने वाली छात्राओं को स्कूटर दिए गए. अधिकारियों द्वारा हर जिले में स्कूटर वितरण कार्यक्रम आयोजित किए गए.