दिसपुर: असम में बाढ़ (Assam Floods) के चलते लोगों का जीवन अस्त व्यस्त हो गया है. जिसके चलते बड़े पैमाने पर लोगों को राहत शिविरों में रहने पर मजबूर होना पड़ रहा है. ऐसे में राहत शिविरों में रहने वाले लोगों को खाने पीने की दिक्कत ना हो सरकार की तरफ से हर संभव राशन सामग्री पहुंचाया जा रहा है. रविवार को कामरूप स्थित राहत कैंप में रहने वाले लोगों को सरकार द्वारा राशन मुहैया (Ration relief camps) करवाया गया.
बाढ़ पीड़ित लोगों के बीच राशन पहुंचाने को लेकर पश्चिम गांव पंचायत के अध्यक्ष का कहना है कि 14,625 लोग प्रभावित हुए हैं. सरकार सारी व्यवस्था की जा रही है. लोगों को जरूरी सामान मुहैया कराया जा रहा है. ताकि लोगों को खाने पीने की समस्या ना हो. बाढ़ प्रभावित लोगों की हर संभव मदद की जाए. इसके पहले पूर्व पीएम एचडी देवगौड़ा और राहुल गांधी समेत कई नेता राज्य सरकार के साथ ही केंद्र से मदद करने की मांग कर चुके हैं. हालांकि राज्य सरकार के साथ ही केंद्र सरकार हर संभव पीड़ितों की मदद कर रही है. यह भी पढ़े: Assam Floods: बाढ़ संबंधी हालात को लेकर PM मोदी ने की असम के मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल से बात, मदद का दिलाया भरोसा
#AssamFloods: Govt providing ration to people living in relief camps in Kamrup. President Gaon Panchayat, Paschim Gaon says,“Around 14,625 ppl affected in 10 villages in Kamrup due to floods. Govt is doing all arrangements. We are distributing essentials to the affected people." pic.twitter.com/5hQZHZ2SCa
— ANI (@ANI) July 19, 2020
बता दें कि असम के 28 जिलों में करीब 36 लाख लोग बाढ़ से प्रभावित हैं. बाढ़ के कारण लोगों के घर क्षतिग्रस्त हो गए, फसलें तबाह हो गईं और कई स्थानों पर सड़कें और पुल टूट गए. असम राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने बाढ़ संबंधी अपनी दैनिक रिपोर्ट में बताया कि दो व्यक्तियों की मौत बारपेटा में और एक व्यक्ति की मौत दक्षिण सालमारा जिले में हुई, कुल 105 लोगों की मौत हुई है जिनमें से 26 की जान भूस्खलन की चपेट में आने के कारण गई.