Flood In Assam: कोरोना वायरस महामारी (Coronavirus Pandemic) के साथ-साथ बिहार (Bihar) और असम (Assam) में बाढ़ (Floods) का कहर जारी है. बात करें असम की तो यहां बाढ़ के चलते हालात बद से बदतर होते जा रहे हैं. असम के 30 जिलों में बाढ़ का कहर जारी है. इससे सिर्फ आम जनजीवन (Human Lives) ही प्रभावित नहीं हुआ है, बल्कि जानवरों (Animals) का भी बुरा हाल हो गया है. असम राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (Assam State Disaster Management Authority) के अनुसार, अब तक 53,99,017 लोग बाढ़ से प्रभावित हुए हैं, जबकि बाढ़ के चलते हुए अलग-अलग हादसों में 76 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. यहां तक कि काजीरंगा नेशनल पार्क का अधिकांश हिस्सा भी बाढ़ में डूब गया है, जिससे कई जानवरों की मौत हो गई है और कई जानवरों को रेस्क्यू किया जा रहा है.
असम में बाढ़ से मची तबाही के बीच कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने अपनी चिंता व्यक्त करते हुए कांग्रेस कार्यकर्ताओं से बाढ़ पीड़ितो की मदद करने की अपील की है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि असम के लोग काफी हिम्मती हैं और डटकर हालात का सामना कर रहे हैं. वहीं पीएम मोदी और केंद्र सरकार से भी असम में बाढ़ से मची तबाही पर फौरन ध्यान देने और राज्य की सहायता करने की अपील की गई है. यह भी पढ़ें: Assam Flood: असम में बाढ़ की स्थिति गंभीर, अबतक 59 मौतें, 33 लाख लोग प्रभावित
देखें ट्वीट-
76 deaths and 53,99,017 people affected across 30 districts due to #floods till 17th July: Assam State Disaster Management Authority (ASDMA)
— ANI (@ANI) July 18, 2020
गौरतलब है कि बाढ़ के चलते राज्य के मौजूदा हालात के बारे में जागरूकता पैदा करने और लोगों के पुनर्वास में मदद के लिए 'इंडिया फॉर असम' नाम की एक पहल शुरू की गई है. टाइम्स नेटवर्क द्वारा शुरु की गई इस मुहिम में देश के लोगों से मुख्यमंत्री राहत कोष में दान कर असम के बाढ़ पीड़ितों की मदद करने के लिए अपील की गई है.