तेजपुर: असम सीएम हिमंता बिस्वा सरमा ने ढेकियाजुली के प्रजा पत्थर गांव में रहस्यमय परिस्थितियों में मरने वाली 13 वर्षीय बच्ची के घर का दौरा किया. मामले की जांच में कथित लापरवाही के लिए मामले की एसआईटी जांच और दारांग एसपी, अतिरिक्त एसपी और धूला थाने के ओसी को निलंबित करने का आदेश दिया.
मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने किशोरी की अप्राकृतिक मृत्यु के मामले में दर्रांग जिले के तीन वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों पर लगाए गए कर्तव्य में लापरवाही के आरोपों के बाद शुक्रवार को उनके निलंबन का आदेश दिया.
Visited the house of a 13-yr-old girl, who died under mysterious circumstances, at Praja Pathar village in Dhekiajuli. Ordered an SIT probe into the matter & suspension of Darrang SP, Addl SP, & OC of Dhula PS for their alleged negligence in investigation into the case: Assam CM pic.twitter.com/a5qNF7JZHw— ANI (@ANI) August 13, 2022
एक आधिकारिक विज्ञप्ति में बताया गया कि मुख्यमंत्री ने मामले की जांच के लिए विशेष जांच दल (एसआईटी) गठित करने का आदेश दिया है. घरेलू सेविका के रूप में काम करने वाली 13 साल की लड़की जून में दर्रांग जिले के धुला इलाके में एक घर में कथित रूप से फांसी के फंदे पर मृत अवस्था में मिली थी.
लड़की के परिवार ने पुलिस पर मामले की जांच सही से नहीं करने का आरोप लगाया था. सीएम ने इस मामले में पुलिस अधीक्षक समेत तीन अधिकारियों को निलंबित कर दिया है.