आसाराम के बेटे नारायण साईं को बलात्कार पर उम्रकैद, 1 लाख का जुर्माना भी

बताते चलें कि पुलिस ने पीड़ित बहनों के बयान और मौके से मिले सबूतों के आधार पर नारायण साईंऔर आसाराम के खिलाफ केस दर्ज किया था.

नारायण साईं (Photo Credits: PTI)

नई दिल्ली. आसाराम (Asaram Bapu) के बेटे नारायण साईं (Narayan Sai) को बलात्कार के मामले में आजीवन कैद की सजा सुनाई गई है. आजीवन कैद के अलावा नारायण साईं (Narayan Sai News)  पर एक लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया गया है. नारायण साईं (Narayan Sai) के खिलाफ यह फैसला सूरत सेशन कोर्ट ने सुनाया है. नाबालिग शिष्या से बलात्कार के आरोप में पिता आसाराम पहले से सजा काट रहे हैं. अदालत में नारायण साईं (Narayan Sai) के वकील ने बालात्कार की धारा पर ही सवाल उठाया था.

बता दें कि नारायण साईं (Narayan Sai) के वकील ने कहा था कि बलात्कार की धारा में कई बार संशोधन हो चुका है फिर कौन सी धारा को माना जाए? वकील ने धारा 376 2C पर सवाल उठाते हुए कहा था कि क्या ये कहना सही होगा कि पीड़िता आरोपी की कस्टडी में थी, जो कि नहीं थी, वो कही भी जाने को आज़ाद थी. पीड़ित ने कभी विरोध किया इसका भी कोई प्रमाण नहीं है. यह भी पढ़े-नारायण साईं की सजा पर सूरत सेशंस कोर्ट में फैसला आज, 2 बहनों से रेप का दोषी है आसाराम का बेटा

ये कोई कोई गैंग रेप नही है इसलिए निर्भया केस का फैसला सभी केस पर लागू नहीं किया जा सकता. वकील ने आरोपी के कारावास, तमाम घटना क्रम और ऊपरी अदालतों के कुछ फैसलों को ध्यान में रखते हुए कम से कम सजा देने की अदालत से अपील की थी. सरकारी वकील ने अदालत में नारायण साई के लिए उम्रकैद की मांग ही की थी.

बताते चलें कि पुलिस ने पीड़ित बहनों के बयान और मौके से मिले सबूतों के आधार पर नारायण साईं (Narayan Sai) और आसाराम के खिलाफ केस दर्ज किया था. नारायण साईं (Narayan Sai) और आसाराम के खिलाफ रेप का ये केस करीब 11 साल पुराना है. यह भी पढ़े-नारायण साईं रेप केस में दोषी करार, 30 अप्रैल को सूरत की सेशन कोर्ट सुनाएगी सजा

नारायण साईं (Narayan Sai) के खिलाफ कोर्ट अब तक 53 गवाहों के बयान दर्ज कर चुकी है, जिसमें कई अहम गवाह भी हैं, जिन्होंने नारायण साईं (Narayan Sai) को लड़कियों को अपने हवस का शिकार बनाते हुए देखा था या फिर इस कृत्य में आरोपियों की मदद की थी, लेकिन बाद में वो गवाह बन गए.

गौरतलब है कि अपने पिता की तरह ही नारायण साई (Narayan Sai) सितंबर 2013 से जेल में बंद हैं. उस पर उन दो बहनों में से एक से दुष्कर्म का आरोप है जिनमें से बड़ी बहन ने उसके पिता पर दुष्कर्म का आरोप लगा रखा है. वहीं, नारायण साईं (Narayan Sai) पुलिस तथा न्यायिक अधिकारियों को रिश्वत देने का षडयंत्र रचने संबंधी भ्रष्टाचार का मामला भी दर्ज है.

Share Now

\