Police Constable Exam: शादी संपन्न होते ही सिपाही भर्ती परीक्षा देने पहुंचे दूल्हा-दुल्हन, लोगों ने कहा- इनका सेलेक्शन पक्का है
Credit - ( PTI )

Police Constable Exam: यूपी पुलिस भर्ती को लेकर प्रदेश के युवाओं में गजब का क्रेज देखा जा रहा है. 19 फरवरी को यूपी के बिजनौर जिले में 17 ऐसे जोड़े पुलिस परीक्षा में शामिल हुए, जिनकी उसी दिन शादी हुई थी. अब इस शादी की हर जगह चर्चा हो रही है.

दरअसल, बीते दिन मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत बिजनौर के धामपुर ब्लॉक में 206 जोड़ों का विवाह संपन्न हुआ. इस समारोह में 17 ऐसे जोड़े भी शामिल हुए थे, जिन्होंने यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन किया था. उनकी परीक्षा भी शादी वाले दिन यानी 19 फरवरी को ही होनी थी.

यह भी पढ़ें: UP Police Exam Date: तैयार हो जाइए! यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा की तारीख तय, 17-18 फरवरी को एग्जाम, जानें कब मिलेगा एडमिट कार्ड

ब्लॉक अधिकारियों ने समझदारी दिखाते हुए परीक्षा देने जाने वाले सभी 17 जोड़ों की शादी समय से पहले संपन्न करा दी. बाकी की रस्में परीक्षा के बाद में कराई गई. परीक्षा में समय से पहले पहुंचने के लिए ब्लॉक अधिकारियों ने अलग-अलग गाड़ियों का भी प्रबंध किया था.