PM मोदी और राहुल गांधी पर अरविंद केजरीवाल ने कसा तंज, कहा- मंदिर-मस्जिद घूमनें से नहीं होगा राष्ट्र निर्माण
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Photo Credits: PTI)

नई दिल्ली: देश की राजनीति में समय-समय पर मंदिर-मस्जिद मुद्दा गर्माते रहता है. सभी राजनैतिक पार्टियां एक दूसरे पर मंदिर-मस्जिद मुद्दे को चुनावी पैंतरा बनाने के आरोप में आए दिन घसीटती रहती है. इसी कड़ी में दिल्‍ली के मुख्‍यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने रविवार को कांग्रेस अध्‍यक्ष राहुल गांधी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा. उन्‍होंने ट्वीट करके राहुल गांधी और पीएम मोदी के मंदिर-मस्जिद जाने पर तंज कसा.

उन्‍होंने कहा 'राहुल जी मंदिरों में घूम रहे हैं, मोदी जी आजकल मस्जिदों में घूम रहे हैं. राष्ट्र निर्माण मंदिर मस्जिद से नहीं बल्कि लोगों को स्कूल, अस्पताल, सड़कें, बिजली, पानी देने से बनेगा. 21वीं सदी के भारत के मंदिर और मस्जिद स्कूल, उच्च शिक्षण संस्थान और वर्ल्ड क्लास रिसर्च इंस्‍टीट्यूट हैं.'

बता दें कि बीते शुक्रवार ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की इंदौर में बोहरा मुसलमानों के एक कार्यक्रम में शामिल हुए थे. और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी कैलाश मानसरोवर यात्रा से लौटे हैं. इन्ही धार्मिक दौरों पर सीएम केजरीवाल ने निशाना साधा है. यह भी पढ़ें-बोहरा समुदाय: जानें PM मोदी के साथ हमेशा खड़ा रहने वाला ये समुदाय कैसे हैं सुन्नी मुसलमानों से अलग और सियासत में क्या है महत्व

एक ओर राहुल गांधी जहां हिन्दु समुदाय में अपनी पकड़ मजबूत करने की जद्दोजहत में लगे हैं वहीं पीएम मोदी ने बीते शुक्रवार को बोहरा मुसलामानों के कार्यक्रम में शामिल होकर मुस्लिम समाज के लोगों में एक सॉफ्ट छवि बनाने का प्रयास किया है. पीएम ने नंगे पैर सैफी मस्जिद में प्रवेश किया और मजलिस में शामिल हुए, जहां उन्हें शॉल ओढ़ाई गई और तसबी दी गई, जिसे मोदी ने माथे से लगाकर स्वीकार सहर्ष स्वीकार किया.