लापता AN-32 विमान का 9 दिन बाद मिला पहला सुराग, अरुणाचल प्रदेश में मिला मलबा
IAF AN-32 Aircraft (Photo Credits: PTI)

नई दिल्ली: भारतीय वायुसेना ने अपने लापता एएन-32 विमान (AN-32) का कुछ हिस्सा सर्च ऑपरेशन दौरान मिला है. विमान के मलबे का कुछ हिस्सा अरुणाचल प्रदेश के लिपो के उत्तर में मिला है. वहीं सुराग मिलने के बाद सर्च ओपरेश को और भी तेज कर दिया गया है. भारतीय वायुसेना के एएन-32 विमान के लिए 9 दिनों से युद्धस्तर पर सर्च ऑपरेशन जारी है. इलाके में खराब मौसम के कारण तलाशी अभियान प्रभावित हो रहा था. हेलीकॉप्टरों और विशेष विमानों के जरिए हवाई तलाशी अभियान फिर से शुरू किया गया है.

भारतीय वायु सेना (IAF) ने असम के जोरहाट से उड़ान भरने के बाद अरुणाचल प्रदेश में लापता हो गया था. वहीं रुणाचल प्रदेश के मोलो गांव की ओर एक पहाड़ से आदिवासी ग्रामीणों ने 'गाढ़ा काला धुआं' निकलते हुए देखा था. फिलहाल सोमवार की रात से अब तक कोई सुराग हाथ नहीं लगा था.

गौरतलब हो कि भारतीय वायुसेना का रूस निर्मित एएन-32 एयरक्राफ्ट सोमवार दोपहर असम के जोरहाट (Jorhat airways) से उड़ान भरने के करीब 35 मिनट बाद लापता हो गई. इस विमान में आठ क्रू मेंबर सहित कुल 13 लोग सवार थे. विमान ने अरुणाचल प्रदेश के मेनचुका एडवांस्ड लैडिंग ग्राउंड के लिए जोरहाट से दोपहर करीब 12 बजकर 25 मिनट पर उड़ान भरी और करीब एक बजे उसका जमीनी नियंत्रण से संपर्क टूट गया. एएन -32 रूस निर्मित वायुयान है और वायुसेना बड़ी संख्या में इन विमानों का इस्तेमाल करती है. यह दो इंजन वाला ट्रर्बोप्रॉप परिवहन विमान है.