मुद्रा योजना से करोड़पति बनी मदुरै की अरुलमोझी, महज 234 रुपये में शुरू किया था कारोबार
पीएम मोदी और अरुलमोझी (Photo Credits: Twitter)

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) की महत्वकांशी मुद्रा योजना (Mudra Yojana) से तमिलनाडु (Tamil Nadu) की एक महिला बहुत कम समय में करोड़पति बन गई है. मदुरै में रहने वाली अरुलमोझी सर्वानन (Arulmozhi Saravanan) ने अपना कारोबार महज 234 रुपये के ऑर्डर से शुरू किया था, जो कि आज के वक्त में करोड़ों का हो गया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक आज अरुलमोझी की कंपनी एक करोड़ रुपये का सालभर में कारोबार कर रही है.

जानकारी के मुताबिक अरूलमोझी ने केंद्र सरकार की मुद्रा योजना के अंतर्गत लोन लेकर अपना व्यवसाय शुरू किया था. जिसके बाद सरकार के इस योजना के तहत उन्होंने सरकारी ई-मार्केटप्लेस (GeM) पर 234 रुपए का अपना पहला ऑर्डर लिया. जिसके बाद से उनका व्‍यवसाय तेजी से बढ़ता गया और अब एक करोड़ रुपए के आसपास सलाना इनकम हो गई है.

अरुलमोझी का कहना है कि GeM का उपयोग करने का उनका अनुभव उन्हें विश्वास दिलाता है कि यह सरकारी कार्यालयों के लिए जनता के पैसे बचाने का एक बेहतरीन मंच है. यह सिर्फ एक व्यवसाय के लिए एक साधन नहीं है, यह राष्ट्र की सेवा का एक माध्यम भी है. आपको बता दें कि अरुलमोझी के बारे में पीएम मोदी ने खुद साल 2017 में ‘मन की बात’ में किया था.

यह भी पढ़े- नरेंद्र मोदी सरकार के 4 साल हुए पूरे, ये है सरकार की 6 बड़ी उपलब्धियां

प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के तहत 13 करोड़ लोगों को खुद का रोजगार खड़ा करने के लिए ऋण दिया जा चूका है. केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री शिव प्रताप शुक्ल के मुताबिक जिन्होंने इस योजना के तहत 50,000 रुपये का कर्ज लिया है वह तो दूसरे को नौकरी देने की स्थिति में नहीं होंगे, लेकिन जिन्हें पांच लाख या दस लाख रुपये का कर्ज मिला है वे अपने व्यवसाय में दूसरे को भी नौकरी दे सकते हैं.

केंद्र सरकार ने आठ अप्रैल, 2015 को प्रधानमंत्री मुद्रा योजना (पीएमएमवाई) की शुरुआत की थी, जिसके तहत छोटे उद्यमियों को व्यवसाय के लिए ऋण उपलब्ध कराया जाता है. यही वजह है कि इज ऑफ डूइंग बिजनेस के मामले में भारत 23 अंक की उछाल के साथ विश्व रैंकिंग में 77वें पायदान पर आ गया.