दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन के 20 कर्मचारी पाए गए COVID-19 पॉजिटिव

दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन के लगभग 20 सदस्य कोविड पॉजिटिव हैं. एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. अधिकारी ने कहा, "डीएमआरसी के लगभग 20 स्टाफ का कोविड-19 परीक्षण पॉजिटिव आया है. यह सभी एसिम्पटोमेटिक हैं और वे ठीक हैं. अधिकारी ने कहा कि संकट की इस घड़ी में भी दिल्ली मेट्रो के कर्मचारियों की स्पिरिट उंची है.

कोरोना से जंग | प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: PTI)

नई दिल्ली, 5 जून: दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (Delhi Metro Rail Corporation) के लगभग 20 सदस्य कोविड पॉजिटिव हैं. एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. अधिकारी ने कहा, "डीएमआरसी के लगभग 20 स्टाफ का कोविड-19 (Covid-19) परीक्षण पॉजिटिव आया है. यह सभी एसिम्पटोमेटिक हैं और वे ठीक हैं. देश के बाकी हिस्सों के साथ डीएमआरसी भी कोरोना के खिलाफ लड़ाई लड़ रहा है. एनसीआर में कुछ कर्मचारी दुर्भाग्य से इससे संक्रमित हो गए हैं. वे सभी सुरक्षित हैं और धीरे-धीरे ठीक हो रहे हैं."

अधिकारी ने कहा कि संकट की इस घड़ी में भी दिल्ली मेट्रो के कर्मचारियों की स्पिरिट उंची है. अधिकारी के अनुसार, डीएमआरसी के प्रबंध निदेशक मंगू सिंह ने एक संदेश में सभी कर्मचारियों को सोशल डिस्टेंसिंग के मानदंडों का पालन करने के लिए कहा है और वायरस से पीड़ित लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है.

यह भी पढ़ें: Coronavirus Updates: पिछले 24 घंटे में मिले कोरोना के 9,851 नए मरीज, 273 की मौत- कुल संक्रमितों की संख्या 2 लाख 26 हजार के पार

अधिकारी ने कहा, "दिल्ली मेट्रो के कर्मचारियों की अपने कर्तव्यों को पूरा करने की स्पिरिट आगे भी दिखाई देगी, जब हम अपनी सेवाएं शुरू करेंगे."

Share Now

\