Delhi Air Quality: देश की राजधानी दिल्ली में हवा की गुणवता में सुधार नहीं हो रहा है. जिससे लोगों का राजधानी में सांस लेना दूभर होते जा रहा है. लोग जैसे ही अपने घरों से बाहर निकल रहे हैं. वैसे ही लोगों का हवा की गुणवता ख़राब श्रेणी में पहुंचने से दम घुटने लगा रहा है. SAFAR-India के ताजा आंकड़ों के मुताबिक दिल्ली में हवा की गुणवत्ता 286 पर गया है. नोएडा में भी वायु गुणवत्ता बिगड़ने लगे हैं. रिपोर्ट के अनुसार नोएडा में भी वायु गुणवत्ता 255 AQI के साथ ‘खराब’ श्रेणी में पहुंच गया है. दिल्ली की तरह नोएडा में भी हवा की गुणवता बिगड़ने की वजह से लोगों का दम धुटने लगा है.
वहीं गुरुग्राम में 200 AQI के साथ 'मध्यम' श्रेणी में है. लेकिन दिल्ली में हवा की गुणवत्ता कुछ ऐसा ही रहता है तो गुरुग्राम में आने वाले दिनों में हवा की गुणवत्ता और बिगड़ सकती है. दिल्ली नोएडा और गुरुग्राम में हवा की गुणवता बिगड़ने के साथ ही देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में भी हवा की गुणवता ख़राब होने से शुरू हो गए है. यही हाल रहा तो दिल्ली की तरह मुंबई में भी सांस लेना दूभर हो जायेगा. क्योंकि आज सुबह मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस पर वायु गुणवत्ता 'बहुत खराब' दिखी. यह भो पढ़े: Delhi Air Quality: दिल्ली की हवा में घुला जहर, गुरुवार सुबह एक्यूआई 256 पहुंचा
Video:
#WATCH | Overall Air Quality Index (AQI) in Delhi stands at 286, in the 'Poor' category as per SAFAR-India.
(Visuals from India Gate and Kartavya Path) pic.twitter.com/lNXhfHo0us
— ANI (@ANI) October 28, 2023
Tweet:
As per the latest data from SAFAR-India, the overall air quality in Delhi is in the 'Poor' category with an AQI of 286. The air quality in Noida is also in the 'Poor' category with an AQI of 255.
While the air quality in Gurugram is in the 'moderate' category with an AQI of 200. pic.twitter.com/j7UfBVtcJ0
— ANI (@ANI) October 28, 2023
Video:
#WATCH | Air quality 'Very Poor' at Mumbai's Chhatrapati Shivaji Maharaj Terminus pic.twitter.com/PTAYYv8PJp
— ANI (@ANI) October 28, 2023
वहीं इससे पहले दिल्ली की वायु गुणवत्ता शुक्रवार को लगातार पांचवें दिन ‘खराब’ श्रेणी में रही थी. निगरानी एजेंसियों के मुताबिक दिल्ली में आने वाले दिनों में इसके और बदतर होने का अनुमान है. दिल्ली का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) शुक्रवार को 261 दर्ज किया गया. यानी दिल्ली की हवा जिस तरह से ख़राब हो रही है. उससे लगता है कि दिवाली से पहले राजधानी की हवा की गुणवत्ता थी नहीं होगी. ऐसे में दिल्ली में रहने वालों का संभल कर रहना पड़ेगा.