कोलकाता, 30 मार्च : करोड़ों रुपये के कोयला घोटाले (Coal Scam) के कथित मुख्य आरोपी अनूप माझी (Anoop Majhi) उर्फ लाला मंगलवार को यहां निजाम पैलेस स्थित सीबीआई कार्यालय में पूछताछ के लिए पेश हुए.
सीबीआई के सूत्रों ने बताया कि पिछले चार महीने में माझी ने एजेंसी के नोटिस का जवाब नहीं दिया और लुकआउट सर्कुलर से बच कर भागता रहा. यह भी पढ़ें : Assembly Election 2021: पीएम मोदी विरोधियों पर जमकर बरसें, पश्चिम बंगाल और केरल पर खुल कर बोले
इससे पहले सीबीआई ने आसनसोल, रानीगंज और कोलकाता स्थित माझी के कार्यालय परिसर, आवास और अन्य ठिकानों पर छापेमारी की थी.