अतिक्रमण विरोधी अभियान: अधिकारी दिल्ली के केएन काटजू मार्ग पहुंचे

उत्तरी दिल्ली के रोहिणी इलाके में गुरुवार को जहां अवैध अतिक्रमण हटाया जाएगा वहां उत्तरी दिल्ली नगर निगम (एनडीएमसी) के अधिकारी पहुंचना शुरू हो गए हैं.

बुडोजर (Photo Credits: ANI)

नई दिल्ली, 12 मई : उत्तरी दिल्ली के रोहिणी इलाके में गुरुवार को जहां अवैध अतिक्रमण हटाया जाएगा वहां उत्तरी दिल्ली नगर निगम (एनडीएमसी) के अधिकारी पहुंचना शुरू हो गए हैं.

अधिकारियों के अनुसार, केएन काटजू मार्ग में आसपास के क्षेत्रों रोहिणी, दिल्ली में अतिक्रमण विरोधी अभियान चलाया जाएगा. शासकीय भूमि, फुटपाथ व पैदल मार्ग से अस्थाई व स्थायी अतिक्रमण हटाने के लिए अभियान चलाया जाएगा. यह भी पढ़ें : Delhi Shocker: पत्नी को फोन पर किसी से बात करते देख पति हुआ नाराज, चाकू से हमला कर किया घायल

विध्वंस प्रक्रिया के कारण उत्पन्न होने वाली किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए अर्धसैनिक बल के जवानों के साथ पुलिस बल भी पर्याप्त संख्या में मौके पर पहुंच गया है.

Share Now

\