राजस्थान के अजमेर जिले के पुष्कर धाम में अंतर्राष्ट्रीय पशु मेला चल रहा है. जिसमें एक से बढ़कर एक पशु आ रहे है. जिन्हें देखने और खरीदने वालों की भीड़ उमड़ रही है. इन्हीं पशु में एक 1500 किलो वजनी अनमोल नाम का भैंसा आया है. जो पूरे मेले में सभी को अपनी ओर आकर्षित कर रहा है. क्योंकि भैंसा अनमोल की कुछ खासियत ही ऐसी है. दरअसल अनमोल सुबह शाम चारा नहीं बल्कि काबू और बादाम खाता है. उसे गर्म पानी से नहलाया जाता है और तेल से मालिश होती हैं.
काजू-बादाम खाने वाले भैसें की कीमत सुनकर आपके होश उड़ जायेंगे. इस भैसें की कीमत लाख दो लाख नहीं. बल्कि 23 करोड़ लगाईं गई है. भैसें के मालिक ने बताया कि अनमोल को नास्ते में काजू बादाम दिया तो जाता ही है. उसके देख रेख के लिए चार लोगों को रखा है. वे लोग का 24 घंटे अनमोल का देख रेख करते हैं. यह भी पढ़े: लड़की को देखते ही हिरण ने झुकाया अपना सिर, जानवर के ग्रीट करने के तरीके ने जीता सबका दिल (Watch Viral Video)
हरियाणा के पुष्कर में आया 23 करोड़ का भैंसा:
Anmol, a colossal 1500-kg buffalo from #Haryana, has taken India’s agricultural fairs by storm, captivating audiences with its massive size and remarkable valuation of Rs 23 crore
Know more 🔗 https://t.co/wWH5lhiNXs pic.twitter.com/3xRNKSEZT9
— The Times Of India (@timesofindia) November 13, 2024
भैंसे के मालिक अनमोल को बेटे की तरह मानते हैं.
भैंसे के मालिक का नाम जगतार सिंह है. वे हरियाणा के सिरसा निवासी है. गाब हस्सू अनमोल के आरे में बताते हैं ई जगतार सिंह बताते हैं कि वह अनमोल को अपने बेटे की तरह पालते हैं. इस प्रदर्शनी में अनमोल को बेचने का कोई इरादा नहीं, उनका मकसद सिर्फ इस मुर्रा नस्ल के संरक्षण और स्पर्म के माध्यम से अलग-अलग राज्यों में इसके प्रजाति का प्रसार करना है.