
हैदराबाद, 21 जून: शादी से इनकार करने पर बौखलाए एक युवक ने 22 वर्षीया सॉफ्टवेयर इंजीनियर का गला काट दिया आनन-फानन में युवती को घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया है जानकारी के अनुसार यह घटना मंगलवार देर रात नरसिंगी थाना क्षेत्र के पुप्पलगुड़ा में हुई पुलिस के मुताबिक, फूड डिलीवरी बॉय का काम करने वाला गणेश पीड़िता से शादी करना चाहता था, जो उसका रिश्तेदार है.यह भी पढ़े: आशिक बना दरिंदा! लिव-इन पार्टनर की हत्या कर शव के किए टुकड़े, सिर को कचरे में फेंका, पैर को फ्रिज में रखा
बता दें कि आंध्र प्रदेश के पलनाडू जिले के पिदुगुरल्ला की रहने वाली लड़की ने युवक के साथ शादी करने से इनकार कर दिया था लड़की हैदराबाद में एक कंपनी में काम करती है और गाचीबावली इलाके के एक छात्रावास में रहती है जानकारी मिली है कि गणेश शीर्वाद