आशिक बना दरिंदा! लिव-इन पार्टनर की हत्या कर शव के किए टुकड़े, सिर को कचरे में फेंका, पैर को फ्रिज में रखा
Murder Representative (Photo Credit: Pixabay)

हैदराबाद, 25 मई: श्रद्धा वालकर कांड की तरह हैदराबाद में एक हत्याकांड सामने आया है जिसमें पुलिस ने 48 साल के शेयर कारोबारी को उसके घर में किराये पर रहने वाली महिला की कथित हत्या के मामले में गिरफ्तार किया है. आरोप हैं कि पुरुष ने महिला के शव के अनेक टुकड़े किये और उसके कटे हुए सिर को 17 मई को मूसी नदी के किनारे कचरे के ढेर में फेंक दिया.

पुलिस ने बताया कि बुधवार को बी चंद्रमोहन को गिरफ्तार किया गया और घटनाक्रम का पता चला. पुलिस के अनुसार पहले आरोपी ने अपनी किरायेदार वाई अनुराधा रेड्डी (55) की 12 मई को हत्या कर दी और कथित रूप से सबूत मिटाने के लिए अनेक हैरान करने वाली गतिविधियों को अंजाम दिया. Delhi Serial killer And Rapist: 7 साल में 30 बच्चियों के साथ किया रेप, अपहरण के बाद उन्हें मौत के घाट उतार देता था, कोर्ट ने सुनाई उम्रकैद की सजा

पुलिस ने बताया कि महिला की चाकू से हत्या करने के बाद आरोपी ने उसके शव के छह टुकड़े पत्थर काटने वाली मशीन से किये. आरोपी ने महिला के हाथ और पैर उसके ही रेफ्रिजरेटर में रख दिये और बाकी टुकड़ों को उसी घर में एक सूटकेस में रख दिया गया जिसमें महिला रहती थी.

पुलिस के मुताबिक मोहन ने महिला का कटा हुआ सिर पॉलीथिन के एक बैग में रखा और 15 मई को नदी किनारे कचरे के ढेर में फेंक दिया. पुलिस ने बताया कि इसके बाद उसने एक-एक करके शरीर के सभी टुकड़ों को ठिकाने लगाने की साजिश रची.

पुलिस उपायुक्त (दक्षिण पूर्व जोन) सीएच रूपेश ने कहा कि अनुराधा रेड्डी चंद्रमोहन के मालिकाना हक वाले घर में भूतल पर किराये पर रहती थीं. नगर निगम के कुछ कर्मचारियों ने 17 मई को महिला का सिर देखा और पुलिस को बताया जिसने मौके पर जाकर पता लगाया.

डीसीपी के अनुसार पुलिस ने मामले की जांच के लिए आठ दल बनाये और इलाके के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज देखकर आरोपी को दबोचा गया. अधिकारी ने कहा कि दोनों के बीच पैसों के लेनदेन को लेकर विवाद था और मोहन को महिला के सात लाख रुपये देने थे. पुलिस के मुताबिक महिला मोहन पर पैसा लौटाने के लिए दबाव बना रही थी और इससे बचने के लिए आरोपी ने उसकी हत्या करने की साजिश रची.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)