Video: छात्रा से छेड़छाड़ की घटना से गुस्साएं लोगों ने तोड़ डाला कोचिंग सेंटर, नांदेड में पुलिस ने शिक्षक को किया गिरफ्तार

पुरे देश में बलात्कार और छेड़छाड़ की घटनाएं बढ़ रही है. कोलकाता और बदलापुर की घटना के बाद लोगों में काफी गुस्सा है. ऐसे में अब नांदेड में एक कोचिंग सेंटर के शिक्षक पर छेड़छाड़ करने का आरोप लगा है. इस घटना से गुस्साएं लोगों ने कोचिंग सेंटर में जमकर तोड़फोड़ की.

Credit -(Twitter -X)

Video: पुरे देश में बलात्कार और छेड़छाड़ की घटनाएं बढ़ रही है. कोलकाता और बदलापुर की घटना के बाद लोगों में काफी गुस्सा है. ऐसे में अब नांदेड में एक कोचिंग सेंटर के शिक्षक पर छेड़छाड़ करने का आरोप लगा है. इस घटना से गुस्साएं लोगों ने कोचिंग सेंटर में जमकर तोड़फोड़ की. इस मामले में पुलिस ने आरोपी टीचर को हिरासत में लिया है. आरोपी शिक्षक का नाम नागेश जाधव बताया जा रहा है.

आरोपी शिक्षक पर पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है. सोशल मीडिया पर तोड़फोड़ का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. जानकारी के मुताबिक़ नांदेड के चैतन्य नगर के राजे संभाजी चौक पर जिजाई कोचिंग सेंटर है. जहां पर कई लड़के और लड़कियां पढ़ने के लिए आते है.शिक्षक पर आरोप है की उसने 16 वर्षीय नाबालिग छात्रा के साथ छेड़खानी की. इसके बाद पीड़िता ने इसकी शिकायत अपने परिजनों से की. ये भी पढ़े :Maharashtra Molestation: महाराष्ट्र के संभाजी नगर में लड़कियों से छेड़छाड़ करना युवकों को पड़ा भारी, सरेआम जमकर हुई पिटाई, देखें वीडियो

नांदेड में लोगों ने कोचिंग सेंटर में की तोड़फोड़ 

इस घटना के बाद परिजन कोचिंग सेंटर पहुंचे. इसके साथ ही स्थानीय नेता समेत आसपास के लोग भी इकठ्ठा हो गए. गुस्साएं लोगों ने इस समय कोचिंग सेंटर में जमकर तोड़फोड़ की. लोगों ने कोचिंग सेंटर में लगे होर्डिंग भी फाड़ दिए. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी शिक्षक को हिरासत में लिया. इस घटना के बाद नांदेड के लोगों में काफी गुस्सा है. इस वीडियो को ट्विटर एक्स पर @atuljmd123 नाम के हैंडल से शेयर किया गया है.

 

Share Now

\