Andhra Pradesh Shocker: आंध्र प्रदेश में महिला ने पति की हत्या की, कटा सिर लेकर थाने पहुंची
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: PTI)

तिरुपति: आंध्र प्रदेश (Andhra Pradesh) के चित्तूर जिले में गुरुवार को एक महिला ने अपने पति की हत्या (Murder) कर दी और उसका कटा सिर लेकर थाने में पहुंच गई. घटना मंदिर शहर तिरुपति (Tirupati) के पास रेनीगुंटा में हुई. पुलिस के मुताबिक, घर में हुए झगड़े के दौरान वसुंधरा (Vasundhara) ने अपने पति रवि चंद्रन (Ravi Chandran) (53) पर चाकू (Knife) से हमला कर उसकी हत्या कर दी. फिर उसने उसका सिर काट दिया और कटे सिर को बैग में रखकर पुलिस स्टेशन ले गई और आत्मसमर्पण कर दिया. Andhra Pradesh: ग्रामीण ने शराब के नशे में पशु बलि के दौरान बकरे की जगह आदमी का काटा गला

पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और आरोपी महिला को भी सुराग जुटाने के लिए वहां ले गए. शव को पोस्टमार्टम के लिए एसवी मेडिकल कॉलेज भेज दिया गया है.

एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि प्रारंभिक जांच से पता चलता है कि रवि चंद्रन और वसुंधरा के बीच अक्सर झगड़ा हुआ करता था. गुरुवार की सुबह किसी बात को लेकर दंपति में कहासुनी हो गई और गुस्से में आकर महिला ने चाकू मारकर उसकी हत्या कर दी. वह इतने पर नहीं रुकी, उसने पति का सिर काट दिया और कटा सिर थाने ले गई.

दंपति का एक 20 साल का बेटा है. रवि चंद्रन गुंटूर जिले के नरसरावपेट का मूल निवासी था. पुलिस ने घटना की जानकारी उसके परिजनों को दे दी है.