कैसा हो जब रोबोट खाना परोसे. अक्सर हम इस तरह की तस्वीरें मूवी में ही देख पाते हैं लेकिन ये सब अब साकार रूप लेता दिख रहा है. आंध्र प्रदेश के एक होटल में रोबोट खाना सर्व कर रहे हैं. राज्य के विजयवाड़ा स्थित एक होटल ने इस अनोखी रोबोट सेवा को शुरू किया है. जिसे कस्टमर्स का अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है.
इस मामले में होटल के प्रबंधक नागेश ने बताया कि अभी हमने दो रोबोट के साथ सेवा शुरू की है. हमें काफी खुशी है और लोगों का भी बढ़िया रिस्पॉन्स मिल रहा है. कोरोना जैसे कठिन समय में यह कॉन्टैक्टलेस सर्विंग में मदद करता है. सोशल डिस्टेंसिंग के लिए ये सबसे बढ़िया ऑप्शन है. रोबोट के जरिए ऑर्डर देने की सुविधा भी है. यह पूरी तरह से ऑटोमेटेड है.
Andhra Pradesh| Robot service has been set up in a hotel in Vijaywada for the first time
It's getting a good response. We're operating 2 robots. It helps in contactless serving. There's a facility of placing orders through the robot. It is fully automated: Nagesh, hotel manager pic.twitter.com/QILwquvBoE
— ANI (@ANI) July 28, 2021
बता दें कि कोरोना वायरस के चलते बढ़ी सोशल डिस्टेंसिंग को देखते हुए इस तरह के ऑटोमेटिक रोबोट की मांग तेजी से बढ़ गई है. कई बड़े लग्जरी होटल्स में ऑटोमेटिक रोबोट की सुविधा है. लेकिन ये पहला मामला है जब आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा स्थित एक होटल में ऑर्डर से लेकर सर्व करने तक का सारा काम रोबोट कर रहा है.
बता दें कि इसके अलावा ओडिशा के भुवनेश्वर में इस तरह की सर्विस है. यहां शहर के एक होटल में रोबोट खाना सर्व कर रहे हैं. एक शख्स ने विदेशों में चलने वाले इस कल्चर से प्रेरित होकर अपने होटल में ऐसी व्यवस्था की है. इस रेस्टोरेंट में रोबोट शेफ के हाथों से खाना लेकर ग्राहक को परोसते है.