आंध्र प्रदेश: कृष्णा (Krishna) जिले के कांचीचेरला मंडल (Kanchikacherla Mandal) के एक गांव में शनिवार तड़के सुबह एक ट्रक के चपेट में आने से कार में सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई, वहीं तीन लोग बुरी तरह घायल हो गए. घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचकर पुलिस ने छानबीन करनी शुरू कर दी है, वहीं मृतक व्यक्ति के शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया गया है.
इस घटना से से पहले आंध्र प्रदेश के कृष्णा जिले में ही पिछले शुक्रवार को तीन लोगों की मौत हो गई थी. यह घटना उंगुटुर मंडल क्षेत्र के बादमपुडी गांव के पुल के पास शुक्रवार को घटित हुई थी.
खबर के अनुसार, ताडेपल्लीगुडेम मंडल क्षेत्र के जगन्नाथपेट निवासी तीन मजदूर घास ले जाने के लिए खेत में गए थे. घास काटने के बाद ट्रैक्टर में भरकर गांव के लिए रवाना हुए. यह भी पढ़ें- राजस्थान: कार और ट्रक की जोरदार भिड़ंत में सात लोगों की मौत, पांच से अधिक घायल
Andhra Pradesh: One person died and three were injured after a truck hit a car in a village in Kanchikacherla Mandal of Krishna district, early morning today. Injured are undergoing treatment at a hospital.
— ANI (@ANI) November 16, 2019
इसी दौरान तेज रफ्तार ट्रैक्टर सड़क के किनारे पलट गई. जिसके चलते तीनों मजदूरों की ट्रैक्टर में भरे घास के निचे दबने की वजह से मौत हो गई. मृतक व्यक्तियों के नाम की पहचान नहीं हो पाई है.