Andhra Pradesh Shocker: पत्नी लगा रही थी फांसी तो पति बना रहा था वीडियो, मौत के बात रिश्तेदारों को भेजकर कहा..

आंध्र प्रदेश (Andhra Pradesh) के नेल्लोर (Nellore) जिले से पति-पत्नी के रिश्तों को शर्मसार करने वाला एक मामला सामने आया है. आत्मकुर कस्बे (Atmakur Town) के पास जेआर पेटा (JR Peta) में रहने वाले दंपत्ति का बसा बसाया घर तब उजड़ गया, जब पत्नी की मौत के मामले में पति को पुलिस ने गिरफ्तार कर दिया.

प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Pixabay)

चेन्नई: आंध्र प्रदेश (Andhra Pradesh) के नेल्लोर (Nellore) जिले से पति-पत्नी के रिश्तों को शर्मसार करने वाला एक मामला सामने आया है. आत्मकुर कस्बे (Atmakur Town) के पास जेआर पेटा (JR Peta) में रहने वाले दंपत्ति का बसा बसाया घर तब उजड़ गया, जब पत्नी की मौत के मामले में पति को पुलिस ने गिरफ्तार कर दिया. दरअसल मंगलवार रात को पत्नी ने रोज रोज के झगड़ों से तंग आकर फांसी लगाकर जान दे दी. बताया जा रहा है कि उस समय पति भी वहां मौजूद था और वह न केवल पूरी घटना को रिकॉर्ड कर रहा था बल्कि पत्नी को आत्महत्या के लिए उकसा भी रहा था. Bengaluru Shocker: महिला ने सुसाइड से पहले की दो बेटियों को फांसी पर लटकाने की कोशिश- एक की मौत

पुलिस ने अपनी पत्नी को फांसी लगाकर आत्महत्या करने के लिए उकसाने के आरोप में पति को गिरफ्तार कर लिया. जांच में पता चला कि पति ने पूरे कृत्य को अपने मोबाइल फोन में रिकॉर्ड किया, लेकिन पत्नी को फांसी लगाने से रोकने के लिए कोई कदम नहीं उठाया. पुलिस ने उसके खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया है.

मृतक की पहचान 29 वर्षीय कोंडम्मा (Kondamma) के रूप में हुई है. आरोपी ने वीडियो को रिश्तेदारों को भी भेजा. रिपोर्ट्स के मुताबिक, पंचैलैया (Penchalaiah) और कोंडम्मा की शादी 12 साल पहले हुई थी और उनके दो बच्चे हैं. कोंडम्मा एमईपीएमए (MEPMA) में काम करती थी, जबकि पति पंचैलैया एक निजी बैंक के एटीएम में सुरक्षा गार्ड था.

आरोप है कि वह अपनी पत्नी के चरित्र पर शक करता था और कथित तौर पर उससे मारपीट करता था. दंपति के बीच मंगलवार रात को तीखी बहस हुई, जिसके बाद परेशान होकर कोंडम्मा ने यह चरम कदम उठाया. इस दौरान पति ने उसे रोकने की कोशिश नहीं की और घटना को रिकॉर्ड करता रहा. बाद में उसने वीडियो कोंडम्मा के रिश्तेदारों को भेज दिया और उन्हें शव ले जाने के लिए कहा. फिलहाल आरोपी कोर्ट के आदेश पर न्यायिक हिरासत में है.

Share Now

\