Andhra Pradesh Liquor Shops lottery: आंध्र प्रदेश में शराब की दुकानों की लॉटरी प्रक्रिया शुरू, 113 शॉप के लिए आए हैं 5,825 आवेदन; VIDEO
Credit-Pixabay

Andhra Pradesh Liquor Shops lottery:  आंध्र प्रदेश सरकार ने शराब की दुकानों के लिए लॉटरी प्रक्रिया शुरू कर दी है. एनटीआर जिले की डीएम डॉ. जी श्रीजना ने मीडिया से बातचीत में बताया कि 113 शराब की दुकानों के लिए 5,825 आवेदन मिले हैं. प्रशासन ने दो रिजर्व उम्मीदवारों को भी रख रहे हैं, ताकि यदि चयनित व्यक्ति औपचारिकताएं पूरी नहीं करते हैं, तो हम उनका उपयोग कर सकें. डीएम डॉ. जी श्रीजना ने ने बताया कि हमारी कोशिश है कि यह प्रक्रिया आज ही पूरी हो जाए.

इन दुकानों के लिए आवेदन की अंतिम तारीख 11 अक्टूबर (शुक्रवार) को थी. सभी आवेदन प्राप्त करने के बाद प्रशासन की तरफ से 113 दुकानों के लिए लॉटरी निकलाने जा रही है. जिसको लेकर जहां पर लॉटरी निकाली जा रही है. वहां पर आवेदन करने वालों की काफी भीड़ मची हुई. आवेदन करने वाला हर कोई यह उम्मीद लगाए हुआ है कि उसकी लॉटरी लग जाएगी. यह भी पढ़े: Lottery Sambad 14 Tarik: नागालैंड स्टेट लॉटरी का लेटेस्ट परिणाम घोषित, यहां देखें डियर टूकेन वीकली लॉटरी के नतीजे; 1 करोड़ रुपये का प्रथम पुरस्कार

आंध्र प्रदेश में शराब की दुकानों की लॉटरी प्रक्रिया शुरू

लॉटरी के बाद इन प्रमुखे दुकाने 16 अक्टूबर से संचालित होंगी. मौजूदा आबकारी नीति 15 अक्टूबर तक लागू रहेगी, जबकि नई नीति 16 अक्टूबर से लागू होगी.