पंजाब कांग्रेस में फिर घमासान, कैप्टन अमरिंद सिंह बोले- नवजोत सिद्धू को सीएम बनने से रोकने के लिए किसी भी कुर्बानी को तैयार
सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह (Photo Credit-PTI)

Punjab Congress Crisis: पंजाब कांग्रेस में मचा घमासान थमने का नाम नहीं ले रहा है. पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह (Punjab Ex Chief Minister Captain Amrinder Singh) ने बुधवार को एक ऐसा बयान दे दिया जिसके बाद राज्य का सियासी पारा फिर चढ़ गया. कैप्टन अमरिंद सिंह ने कहा कि, एक बार फिर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू (Punjab Congress President Navjot Singh Siddhu) पर जमकर निशाना साधा.

कैप्टन अमरिंद सिंह ने कांग्रेस नेतृत्व के करीबियों केसी वेणुगोपाल, अजय माकन और रणदीप सुरजेवाला पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि वो सिद्धू को मुख्यमंत्री बनने से रोकने के लिए किसी भी कुर्बानी देने के लिए तैयार हैं.

Punjab Politics: सीएम पद से इस्तीफा देने का बाद कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा- अपमानित महसूस कर रहा हूं

 

उन्होंने कहा, आगामी विधानसभा चुनाव में सिद्धू के खिलाफ मजबूत उम्मीदवार उतारूंगा. अगर पंजाब में नवजोत सिद्धू सीएम के चेहरे होते हैं तो कांग्रेस अगर दहाई अंक में भी पहुंची तो बड़ी बात होगी. कैप्टन अमरिंदर सिंह ने नवजोत सिद्धू को सुपर सीएम बताया.

कैप्टन अमरिंदर सिंह के मीडिया सलाहकार रवीन ठुकराल ने पूर्व सीएम का बयान जारी किया है. कैप्टन अमरिंदर सिंह ने शनिवार को पंजाब के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था. इसके बाद नवजोत सिंह सिद्धू के करीबी दलित नेता चरणजीत सिंह चन्नी को पंजाब का नया सीएम बनाया गया.

बता दें कि सोमवार को चन्नी ने सीएम पद की शपथ ली थी. इस समारोह में नाराज कैप्टन नहीं पहुंचे थे. अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले पंजाब कांग्रेस में बड़ी सियासी उठापटक है.