पुणे, महाराष्ट्र: बारिश में सांपों के घरों में निकलने की कई घटनाएं सामने आ रही है. कई बार सांपों को रेस्क्यू कर लोगों की और सांपों की जान बचाई जाती है. ऐसा ही एक वीडियो महाराष्ट्र के पुणे जिले से सामने आया है. जिसको देखने के बाद लोग हैरान हो गए है.जिले के एक गांव में एक बुजुर्ग महिला ने बड़े से सांप का रेस्क्यू किया. महिला ने हाथों से बिना किसी सुरक्षा के सांप को हाथों से पकड़ा और गले में लटकाया. सोशल मीडिया पर ये वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. लोग इस बुजुर्ग की हिम्मत की दाद दे रहे है.
महिला का नाम शकुंतला सुतार बताया जा रहा है और वह मुलशी तहसील के कासर अंबोली गांव की रहनेवाली है.इसका वीडियो सोशल मीडिया X पर @ABPNews नाम के हैंडल से शेयर किया गया है. ये भी पढ़े:Huge King Cobra Rescue Video: केरल की महिला वन अधिकारी ने छह मिनट में रेस्क्यू किया 18 फीट का विशाल किंग कोबरा, वीडियो हुआ वायरल
बुजुर्ग महिला ने किया सांप का रेस्क्यू
पुणे के मुलशी तालुका के कासर अंबोली गाँव में 70 वर्षीय शकुंतला सुतार का साहसिक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। दादी ने अपने घर में निकले धामन साँप को बिना किसी डर के पकड़ा और जागरूकता फैलाने के लिए उसे गले में डाल लिया। 70 साल की उम्र में ऐसा साहसिक कदम उठाना लोगों को बेहद… pic.twitter.com/dug0teGoUX
— ABP News (@ABPNews) July 27, 2025
धामन सांप बिना जहर का होता है
शकुंतलाबाई के बेटे गणेश सुतार के मुताबिक, यह सांप धामण प्रजाति का था, जो जहरीला नहीं होता है. उन्होंने बताया कि उनकी मां को इस बात की जानकारी थी, इसी कारण उन्होंने घबराने के बजाय धैर्य और आत्मविश्वास के साथ सांप को पकड़ा और सुरक्षित स्थान पर छोड़ दिया.
बुजुर्ग महिला की गांव में हो रही है तारीफ
इस पूरे वाकये के बाद गांव में शकुंतला सुतार के साहस की चर्चा हर ओर हो रही है.लोग उनकी हिम्मत को सलाम कर रहे हैं और उन्हें गांव की निडर दादी कहकर बुला रहे हैं. उनका यह कदम कई लोगों के लिए प्रेरणास्त्रोत बन गया है.













QuickLY