Aluminum Chloride Leak: तमिलनाडु में रसायन फैक्टरी में एल्युमीनियम क्लोराइड का रिसाव, इलाके में दहशत का माहौल
तमिलनाडु के रानीपेट जिले में रसायनों का उत्पादन करने वाली एक फैक्टरी में बड़े पैमाने पर रिसाव के कारण जहरीला धुआं चारों ओर फैल गया, जिससे शुक्रवार को इलाके में दहशत फैल गई। दमकल विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी.
चेन्नई, 24 नवंबर: तमिलनाडु के रानीपेट जिले में रसायनों का उत्पादन करने वाली एक फैक्टरी में बड़े पैमाने पर रिसाव के कारण जहरीला धुआं चारों ओर फैल गया, जिससे शुक्रवार को इलाके में दहशत फैल गई. दमकल विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी. हालांकि, इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ है. निजी रसायन निर्माता एवं आपूर्तिकर्ता कंपनी का चौकीदार धुएं के कारण बेहोश हो गया और उसे अस्पताल ले जाया गया. एक अधिकारी ने बताया कि उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है. इसके अलावा फैक्टरी से कुछ अन्य कर्मचारियों को भी निकाला गया.
रानीपेट जिले के सहायक अग्निशमन अधिकारी बी थिरुमुरुगन ने कहा, ‘‘ फैक्टरी में जब कर्मचारी 30 हजार लीटर एल्युमीनियम क्लोराइड वाले एक विशाल भंडारण कंटेनर को रख रहे थे तभी यह नीचे से फट गया, जिससे इसमें मौजूद अम्ल तेजी से चारों ओर फैल गया.’’ अग्निशमन और बचाव सेवा विभाग के लगभग 15 कर्मियों ने लगभग ढाई घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद अम्ल के प्रसार को रोकने में कामयाब हासिल की.
पॉलीएल्यूमीनियम क्लोराइड का उपयोग दूषित जल शोधन संयंत्रों (ईटीपी) में एक स्कंदक के रूप में तथा लुगदी और कागज उद्योग में ‘साइजिंग एजेंट’ के रूप में किया जाता है. रानीपेट में मुसिरी रोड पर स्थित निजी फैक्टरी गैर-फेरिक एलम (फिटकरी) केक, पॉली एल्यूमीनियम क्लोराइड तरल और गैर-फेरिक फिटकरी पाउडर का निर्माण और आपूर्ति करती है.
रानीपेट जिले के सहायक अग्निशमन अधिकारी बी थिरुमुरुगन ने ‘पीटीआई-’ से कहा, ‘‘हम इसके प्रसार को रोकने के लिए पानी का छिड़काव नहीं कर सकते, क्योंकि यह अप्रभावी है. इसलिए, हमें इसके प्रसार को रोकने के लिए चूने और रेत का उपयोग करना पड़ा.’’
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)